IND-U19 vs UAE-U19 1st ODI Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 11 Dec 2025, 03:53 PM | Updated - 11 Dec 2025, 04:27 PM

IND-U19 vs UAE-U19
IND-U19 vs UAE-U19 1st ODI Asia Cup 2025

इंडिया अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19 मैच के साथ अंडर-19 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी वहीं यूएई ने सिर्फ 1 मैच जीता था। इस साल दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

IND-U19 vs UAE-U19 U19 Asia Cup 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: इंडिया अंडर-19 vs यूएई अंडर-19

  • स्टेडियम: क्रिकेट अकैडमी दुबई, यूएई

  • मैच की तारीख: 12 दिसंबर 2025 (10:30 AM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Sony LIV, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचइंडिया अंडर-19 ने जीतेयूएई अंडर-19 ने जीतेड्रॉ/टाई
2200

यह भी पढ़ें: AUS U19 vs IND U19 2nd ODI Preview in Hindi: पहला मैच जीतकर हौसले बुलंद, क्या टीम इंडिया करेगी सीरीज़ पर कब्जा? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

हालिया फॉर्म:

एकदिवसीय फॉर्मेट में इंडिया अंडर-19 ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं वही यूएई अंडर-19 ने पिछले 5 से 1 मैच जीता हैं।

इंडिया अंडर-19 WWWLW
यूएई अंडर-19 LLLLW

क्रिकेट अकैडमी दुबई पिच रिपोर्ट:

यह मैच क्रिकेट अकैडमी दुबई में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 5 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 235 रन है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 53% विकेट लिए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs45 Runs47 Runs
20 Overs88 Runs90 Runs
30 Overs131 Runs131 Runs
40 Overs177 Runs178 Runs
50 Overs235 Runs212 Runs

IND-U19 vs UAE-U19 1st ODI Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • वैभव सूर्यवंशी: इस साल इन्होंने जमकर रन बरसाए हैं। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

  • वेदांत त्रिवेदी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस मैच में भी यह 40 से 50 रन बना सकते हैं।

IND-U19 vs UAE-U19 1st ODI Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • मुहम्मद बाज़िल आसिम: यूएई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। इन्होंने पिछले 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • उद्धव मोहन: इन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक ही मैच खेला जिसमें 26 रन देकर 3 विकेट लिए है। इस मैच में भी ये 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

IND-U19 vs UAE-U19 1st ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया अंडर-19 टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार है। इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम की हालिया फॉर्म काफी अच्छी है। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं। इस साल इंडिया अंडर-19 एशिया कप खिताब जीत सकती है।

IND-U19 vs UAE-U19 1st ODI Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

इंडिया अंडर-19: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, एरोन जॉर्ज, उद्धव मोहन।

यूएई अंडर-19: यायिन राय (कप्तान), सालेह अमीन, शालोम डिसूजा/अहमद खोदादाद पृथ्वी मधु, उदीश सूरी, अयान मिस्बाह, रेयान खान, करण धीमान, मुहम्मद बाज़िल आसिम, नसीम खान, ज़ैनुल्लाह रहमानी।

इंडिया अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19 U-19 Asia Cup 2025 के लिए स्क्वाड:

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगलिया, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, किशन कुमार सिंह

यूएई अंडर-19: यायन राय (C), करण धीमान, माधव मनोज नायर, पृथ्वी मधु, उदिश सूरी, युग जय शर्मा, मुहम्मद रेयान खान, अली असगर शम्स, नूरुल्लाह अयोबी, अयान मिस्बाह, अहमद खुदादाद, नसीम खान, ज़ैनुल्लाह रहमानी, सालेह अमीन (WK)

Tagged:

U19 Asia Cup IND-U19 vs UAE-U19 IND-U19 vs UAE-U19 Match Prediction
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 12 दिसंबर को क्रिकेट अकैडमी दुबई में खेला जाएगा।

इंडिया अंडर-19 टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार है।
Download Cricket Addictor App