LIVE मैच में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तानी गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाज पर मुक्के से किया हमला, VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND-U19 vs PAK-U19: LIVE मैच में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तानी गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाज पर मुक्के से किया हमला, VIDEO वायरल

IND-U19 vs PAK-U19: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर पर कोई भी मुकाबला होता है तो उसमें रोमांच का एक अलग ही आलम होता है. दुबई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थी. इसलिए अंडर 19 एशिया कप का रोमांच फैंस के सर चढ़कर बोल रहा था.  मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

IND-U19 vs PAK-U19: पाकिस्तानी गेंदबाज की शर्मनाक हरकत

IND-U19 vs PAK-U19 IND-U19 vs PAK-U19

मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारतीय पारी के बारहवें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद जिशान (Mohammad Zeeshan) ने भारतीय बल्लेबाज रुद्र पटेल (Rudra Patel) को विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया. रुद्र का विकेट लेने के बाद जिशान इतने उतावले हो गए कि उनके पास जाकर अपना हाथ उछालने लगे. ऐसा लग रहा था कि वे रुद्र से लड़ने वाले हों. जिशान की इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

https://twitter.com/AreBabaRe2/status/1733737851467297038?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1733737851467297038%7Ctwgr%5E758dc94204bdc696dd24fab47809ac45c9a5f1fe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fpakistan-pacer-mohammad-zeeshan-aggressive-celebration-on-dismissal-of-india-batter-in-u19-asia-cup-video-2278351.html

IND-U19 vs PAK-U19: जिशान ने झटके 4 विकेट

publive-image

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद जिशान (Mohammad Zeeshan) के लिए अंडर 19 एशिया कप अच्छा जा रहा है. नेपाल के खिलाफ 6 विकेट लेने के बाद उन्होंने इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 46 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.

IND-U19 vs PAK-U19: आदर्श, उदय, सचिन की शानदार पारी

Sachin Dhas Sachin Dhas

इस मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह, कप्तान उदय शरण और सचिन दास बेहतरीन बल्लेबाजी की. आदर्श ने 62, उदय शरण ने 60 और निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए सचिन दास ने 42 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 58 रन बनाए. इन 3 पारियों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को एक साथ लगे 6 बड़े झटके, दूसरे टी20 से इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रंगीन मिजाज में नज़र आए मुकेश कुमार, मीडिया के सामने सरेआम बीबी को लेकर करने लगे नॉटी बातें