IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 13 Dec 2025, 01:56 PM | Updated - 13 Dec 2025, 01:58 PM

IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Prediction
IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Asia Cup

इंडिया अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट का हाई वोल्टेज मैच दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने यूएई को पहले मैच में 234 रन से हराकर जीत के साथ आगाज किया है तो पाकिस्तान ने भी पहले वनडे में मलेशिया को 297 रन से हराया है। दोनों टीम आज दूसरी जीत के इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

IND-U19 vs PAK-U19 U19 Asia Cup 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: इंडिया अंडर-19 vs पाकिस्तान अंडर-19

  • स्टेडियम: क्रिकेट अकैडमी दुबई, पाकिस्तान

  • मैच की तारीख: 14 दिसंबर 2025 (10:30 AM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Sony LIV, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचइंडिया अंडर-19 ने जीतेपाकिस्तान अंडर-19 ने जीतेड्रॉ/टाई
6330

यह भी पढ़ें: IND-U19 vs UAE-U19 1st ODI Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

इंडिया अंडर-19 ने पिछले 5 में से 4 मैच जीतें हैं वही पाकिस्तान अंडर-19 ने भी पिछले 5 से 4 मैच जीतें हैं।

इंडिया अंडर-19 WWWWL
पाकिस्तान अंडर-19 WLWWW

क्रिकेट अकैडमी दुबई पिच रिपोर्ट:

यह मैच क्रिकेट अकैडमी दुबई में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 5 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 235 रन है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 53% विकेट लिए हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs48 Runs47 Runs
20 Overs96 Runs89 Runs
30 Overs145 Runs130 Runs
40 Overs194 Runs175 Runs
50 Overs260 Runs208 Runs

IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • वैभव सूर्यवंशी: यूएई के खिलाफ इन्होंने 95 गेंद में 171 रन की विस्फोटक पारी के लिए है। इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

  • समीर मिन्हास: पाकिस्तान के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने 177 रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में अच्छा योगदान कर सकते हैं।

IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • अली रज़ा: मलेशिया के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं। यह इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • दीपेश देवेंद्रन: यूएई अंडर-19 के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इंडिया अंडर-19 लगातार 4 मैच जीतकर अच्छी फार्म में है। टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्ले के साथ खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए तो पाकिस्तान अंडर-19 टीम लगातार भारत के खिलाफ 3 मैच जीत चुकी है। खिलाड़ियों की फॉर्म और मैदान पर रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय टीम इस मैच में थोड़ा आगे है।

IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (C), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (WK), खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान

पाकिस्तान अंडर-19: 1. साद बेग (WK) (C), 2. शाहज़ैब खान-I, 3. उस्मान खान, 4. फरहान यूसुफ, 5. फहम उल हक, 6. मोहम्मद रियाज़ुल्लाह, 7. हारून अरशद, 8. उमर ज़ैब, 9. अब्दुल सुभान, 10. नवीद अहमद-खान, 11. अली रज़ा

इंडिया अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 U-19 Asia Cup 2025 के लिए स्क्वाड:

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगलिया, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, किशन कुमार सिंह

पाकिस्तान अंडर-19: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेट कीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा रियाज़ुल्लाह, अली रज़ा, अब्दुल सुभान, रिज़वानुल्लाह, फ़रहान यूसुफ़, फ़हम उल हक़, हसन खान, उमर ज़ैब, मोहम्मद अहमद

Tagged:

india under 19 team Pakistan Under-19s UNDER 19 ASIA CUP IND-U19 vs PAK-U19 5th ODI Prediction IND-U19 vs PAK-U19 Asia Cup U-19 2025
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 14 दिसंबर को क्रिकेट अकैडमी दुबई में खेला जाएगा।

वैभव सूर्यवंशी इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं।
GET IT ON Google Play