IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को शाम 7 बजे से विशाखापट्नम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया का अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है.
भारतीय टीम को शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार का स्वाद चखना पड़ा है. वहीं पंत तीसरे मकाबले को जीत कर सीरीज में बने रहना चाहेंगे. पिछले दोनों मैचों में मिली हार के बाद पंत की कप्तानी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. क्या ऐसे में ऋषभ पंत तीसरे मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग-11 में फेरबदल कर सकते है? जानिए मैच से पहले क्या हो सकती है अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन..
ओपनिंग के तौर पर नजर आ सकते हैं ये युवा खिलाड़ी
टीम इंडिया की तरफ से तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. टीम इंडिया के पास विकल्प के तौर और खिलाड़ी उपलब्ध नहीं, इसलिए पंत ओपनिंग में इन्हीं खिलाड़ियों के साथ ही जा सकते हैं.
ईशान किशन ने अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में 76 और दूसरे मैच में 34 रनों की पारी खेली है. वैसे अगर ये दोनों खिलाड़ी चल गए तो पॉवर प्ले में धुंआधार रन बना सकते हैं. लेकिन, अभी तक गायकवाड़ ने काफी निराश किया है.
IND vs SA: मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों की होगी भूमिका
टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहना है तो, मीडिल आर्डर के बल्लेबाजों को अहम भूमिका निभानी होगी. क्योंकि, सलामी बल्लेबाजी के रूप ऋतुराज गायकवाड़ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. जिसकी वजह मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है. श्रेयस अय्यर लगातार मध्यक्रम में रन बना रहे हैं.
लेकिन उन्हें अपनी पारी को अभी बिल्ड करना पड़ेगा. पिछले दो मैचों पर नजर डालें तो वह 30 से 40 रनों के अंदर अपना विकेट गंवा चुके हैं. इस गलती से उन्हें बचना होगा. कप्तान ऋषभ पंत पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी.
क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज मैच सिचुएशन के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं. अगर इन्हें कम बोले पर तेज गति से रन बनाने पड़े तो, उन्हें टॉप गियर में बैटिंग करने की महारथ हासिल है. ऐसे में यब दोनों बल्लेबाज भी इस मैच में कुछ बड़ा करने की योजना बना सकते हैं.
ये निभा सकते हैं फिनिशर का रोल
तीसरे मुकाबले में भारत की तरफ हार्दिक पांड्या पर सभी की नजरें टिकी होंगी. हार्दिक को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. हालांकि, वह पिछले मुकाबले में बल्ले के साथ बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. मगर हार्दिक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हारे हुए मैच को जिताने का दमखम रखते हैं. ऐसा कारनामा वह कई बार कर चुके हैं.
हार्दिक पांड्या के साथ दिनेश कार्तिक भी फिनिशर की भूमिका सकते हैं. मैदान पर बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. टी-20 फॉर्मेट में इन दोनों खिलाड़ियों का अंदाज बदल जाता है. टी-20 में देखा जाता है कि ये खिलाड़ी खुलकर प्रहार करते हैं. जिसकी वजह से स्कोर बोर्ड अच्छे खासे रन लग जाते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
गेंदबाजों को करनी होगी कसी हुई गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत पिछले दो मैचों में हुई खराब गेंदबाजी से जरूर परेशान होंगे. क्योंकि, दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 200 रन का आकड़ा पार किया था. इसके बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा था. जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ी के रूप में भुवनेश्वर कुमार अकेले ऐसे खिलाड़ी है. जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. आवेश खान पहले मुकाबले में जरूर महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की थी.
हर्षल पटेल ने भी अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3 ओवरों में 17 रन दिए थे. लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके थे. जब भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं लेंगे, तो अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बनाया जा सकेगा. ऐसे भारतीय गेंदबाजों को कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाने होंगे. तभी इस सीरीज में वापसी की जा सकती है.
IND vs SA: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.