ICC T20 World Cup 2021 : पाकिस्तानी एंकर उड़ा रहा था भारत का मजाक, वीरेंद्र सहवाग ने बंद की बोलती

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC T20 World Cup: Nasser Hussain ने भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात, कहा- भारत के पास नहीं है प्लान B

ICC T20 World Cup 2021 : टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलेगी. आईसीसी टी 20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) में भारत का अपने पड़ोसियों के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है. रविवार को होने वाले महा-मुकाबलें से पहले दोनों देशो के बीच शब्दों क जंग शुरू हो गया है. दरअसल एक मीडिया शो में भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender sehwag) ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर के टिप्पणी ‘तारीख बदल देंगे’ पर करारा जवाब दिया है.

वीरेन्द्र सहवाग ने दिया पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर को करारा जवाब

ICC T20 World Cup 2021

दरअसल एक पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर ने अपने शो में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबलें को टिप्पणी की थी कि, "हम तारीख बदलने जा रहे है". भारतीय पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender sehwag) ने करारा जवाब देते हुए एबीपी न्यूज़ के हवाले से कहा,

भारतीय टीम दबाव की स्थितियों को अच्छी तरह से संभालती है और बयान देने में विश्वास करने के बजाय तैयारी को महत्व देती है. सहवाग ने कहा, अगर मैं 2011 विश्व कप या 2003 विश्व कप की बात करूं तो हम कम दबाव में हैं. क्योंकि विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) में हमारी स्थिति पाकिस्तान से बेहतर है.

भारत बेहतर तैयारी करता है : Virender sehwag

ICC T20 World Cup 2021

Virender sehwag आगे कहा,

तो मेरी राय में, जब हम उस रवैये के साथ खेलते हैं, तो हम कभी भी बड़े बयान नहीं देते हैं. पाकिस्तानी पक्ष की ओर से हमेशा कुछ बड़े बयान आते हैं, जैसे उन्होंने <पाकिस्तानी न्यूज एंकर> ने अपने शो की शुरुआत में कहा था कि ‘हम तारीख बदलने जा रहे हैं. भारत कभी भी ऐसी बातें नहीं कहता, क्योंकि वे बेहतर तैयारी करते हैं. और जब आप उच्च तैयारी में जाते हैं, तो आप पहले से ही जानते हैं कि अंतिम परिणाम क्या हो सकता है.

ICC T20 World Cup 2021 मे पाकिस्तान के पास है भारत को हारने का मौका

ICC T20 World Cup 2021

Virender sehwag ने ये भी कहा कहा कि, पाकिस्तान के पास भारत को हराने का बेहतर मौका है. उन्होंने कहा, ”लेकिन अगर हम मौजूदा परिदृश्य और इस प्रारूप के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि यह वह जगह है जहां पाकिस्तान के पास हमेशा अधिक मौके होते हैं क्योंकि वे 50 ओवर के लंबे प्रारूप में अच्छा नहीं खेल सकते हैं. इस फॉर्मेट में एक भी खिलाड़ी किसी भी टीम को हरा सकता है. लेकिन फिर भी, पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाया है. हम देखेंगे कि 24 तारीख को क्या होता है.

बता दें कि यह न केवल टी 20 विश्व कप की (ICC T20 World Cup 2021) बात है, बल्कि भारत वनडे वर्ल्ड कप में भी 7-0 के रिकॉर्ड के साथ पाकिस्तान पर हावी होने में भी कामयाब रहा है. हालांकि, पाकिस्तान 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champoins Trophy) फाइनल में भारत को हराने में सफल रहा था.

Virender Sehwag ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK