IND vs PAK: पहले मैच में बाबर आजम का काम तमाम करने उतरेंगे रोहित शर्मा, इस प्लेइंग-XI के साथ देंगे चुनौती!
Published - 27 Aug 2022, 06:33 PM

Table of Contents
एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत होगी। 28 अगस्त को दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। जब आखिरी बार भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना हुआ था, तब उसको 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
जिसके बाद अब टीम हर हाल में अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर पाक टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। तो आइए इस रोमांचक भिड़ंत से पहले जानते हैं कि पाक के खिलाफ भारत (IND vs PAK) की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है...
IND vs PAK मुकाबले में ये हो सकती है भारत की सलामी जोड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/kl-rahul-rohit-sharma.png)
अगर पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ भारतीय टीम की सलामी जोड़ी की बात करें तो इस भूमिका में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल नजर आ सकते हैं। इन दोनों की जोड़ी दुबई की पिच पर टीम को शानदार शुरुआत दिलवाते हुए नजर आ सकती है। जहां एक तरफ रोहित टीम के लिए बेहतरीन करते हुए आ रहे हैं, वहीं राहुल लंबे समय के बाद कप्तान के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे।
उन्हें आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में आईपीएल 2022 के मंच पर खेलते हुए देखा गया था जहां उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बाद खराब फिटनेस के चलते वह क्रिकेट नहीं खेल पाए। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज के जरिए वनडे क्रिकेट में वापसी की है। उनके अलावा रोहित को आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। ये दोनों ही अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
मध्यक्रम में ये खिलाड़ी पड़ सकते हैं पाकिस्तान पर भारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Downloader.la-6308b81d66b2b.jpg)
वहीं, अगर भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर नजर डालें तो मैच में टीम की बल्लेबाजी इकाई उसकी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है क्योंकि पाक टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट कुछ खास मजबूत नहीं है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज टीम के लिए खूब रन बटोर सकते हैं। टीम के पास मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं। इन दिनों सूर्या और पंत अपनी शानदार फॉर्म से खूब रन लूट रहे हैं।
हालांकि विराट कोहली तीन साल से टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन फैंस और कई क्रिकेट दिग्गजों को उम्मीद है कि वह इस बार अपनी पुरानी लय में वापसी कर लेंगे। मगर इस बात से कोई नहीं इंकार कर सकता कि किंग कोहली जब भी अपनी फॉर्म में होते हैं तो वह चंद गेंदों में ही मुकाबले का रुख बदलने का दम रखते हैं। वहीं, सूर्या और पंत के पास भी वो काबिलियत है जिससे वह टीम को जीत दिला सकते हैं।
ये खिलाड़ी आ सकते हैं फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/1505fe2e-1bad-45f1-bdc8-05ff6b53dcfb.webp)
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत क्रिकेट टीम (IND vs PAK) के कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को निचले क्रम में भेज सकते हैं। आईपीएल 2022 से ही पांड्या धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं। इस वक्त वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो से ही सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं।
उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए टीम में वापसी की है। आईपीएल के 15वें सीजन में उन्हें बतौर फिनिशर अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया, जिस वजह से उनकी टीम में वापसी हुई। वह आक्रामक अंदाज के साथ चंद गेंदों में मैच खत्म करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ की मदद से टीम को कई मुकाबले जितवाएं हैं।
इन गेंदबाजों पर जता सकते हैं कप्तान भरोसा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-design-7-1.jpg)
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs PAK) के पास बतौर गेंदबाज रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह हैं। चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। ऐसे में टीम की तेज गेंदबाजी इकाई की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी।
भुवी के साथ, अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी की विशेष जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, हार्दिक पांड्या की सटीक गेंदबाजी भी टीम के गेंदबाजी क्रम को मजबूती देने वाली है। यह तेज गेंदबाजी तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तबाह करने की क्षमता रखती है। इनके अलावा स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में कप्तान जडेजा और चहल को शामिल कर सकते हैं।
IND vs PAK मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli IND vs PAK Asia Cup 2022 kl rahul Rohit Sharma babar azam rishabh pant ind vs pak 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर