वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए रखा गया डिनर, होटल नहीं इस नदी के बीच एक साथ दोनों टीमें करेंगे एंजॉय

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए रखा गया डिनर, होटल नहीं इस नदी के बीच एक साथ दोनों टीमें करेंगे एंजॉय

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के फाइनल का मंच सज चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए बीसीसीआई और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस हाईप्रोफाइल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल फील कराने के लिए फाइनल (World Cup 2023) से पहले बीसीसीआई ने स्पेशल डिनर का इंतजाम किया है.

होटल नहीं यहां दोनों टीमें एक साथ करेंगे डिनर

IND vs AUS IND vs AUS

रिपोर्टों के मुताबिक विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल से पहले बीसीसीआई भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए स्पेशल डिनर का आयोजन करने जा रही है. ये डिनर किसी बड़े पांच या सात सितारा होटल में नहीं होगा बल्कि साबरमती नदी के बीचो बीच क्रूज पर आयोजित किया जाएगा. खिलाड़ी अटल फूट ओवर ब्रीज पर भी घूमने जाएंगे.

विश्व कप विजेता कप्तानों को भी भेजा गया बुलाया

Kapil Dev Kapil Dev

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल को ग्रैंड बनाने के लिए आईसीसी और बीसीसीआई कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जानकारी के मुताबिक अबतक हुए 12 विश्व कप के विजेता कप्तानों फाइनल मुकाबले में उपस्थित रहने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. सभी कप्तानों को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम भी है. इसके अलावा बॉलीवुड, हॉलीवुड और गुजरात फिल्म इंडस्ट्री के बड़े गायकों का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. एयर शो के भी रिहर्सल चल रहे हैं.

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी दिया गया न्योता

Anthony Albanese Anthony Albanese

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में मौजूद रहने की खबर है. रिपोर्टों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज को भी फाइनल देखने आने का निमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल पहले 2003 में विश्व कप फाइनल खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल की थी. टीम इंडिया के पास फाइनल जीतकर तीसरी बार विश्व चैेंपियन बनने और उस हार का बदला लेने का मौका है.

ये भी पढ़ें-  भारत की हार हुई तय! टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को ICC ने फाइनल में दी एंट्री, धोनी का करियर कर दिया खत्म  

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

team india ind vs aus australia cricket team World Cup 2023