IND-A vs UAE Match Prediction in Hindi: दूसरे मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 14 Nov 2025, 12:19 PM | Updated - 14 Nov 2025, 12:32 PM

IND-A vs UAE Match Prediction
IND-A vs UAE Asia Emerging T20 Cup

IND-A vs UAE Match Prediction: इंडिया ए और यूएई T20 राइजिंग स्टार एशिया कप टूर्नामेंट के दूसरे मैच में आमने-सामने होगी। यह मैच वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा कतर में खेला जाएगा। पिछले साल इंडिया ए सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से हारकर बाहर हो गई थी। इस साल भारतीय टीम खिताब जीतने के इरादे उतरेगी आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचइंडिया ए ने जीतेयूएई ने जीतेड्रॉ/टाई
1100

यह भी पढ़ें: AS-W vs MR-W Match Prediction in Hindi: WBBL के 9वें मुकाबले में कितना बनेगा स्कोर, कौन करेगा बल्ले और गेंद से कमाल? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

इंडिया-ए और यूएई दोनों टीमों ने अपने पिछले 5 में से 3-3 मैच जीते हैं।

इंडिया ए .LWWW
यूएई WWLLW

दोहा में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इंडिया ए बनाम यूएई दूसरा मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 138 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है। स्पिनर्स ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले 10 मैचों में 56% विकेट लिए हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs46 Runs41 Runs
10 Overs67 Runs67 Runs
15 Overs102 Runs100 Runs
20 Overs152 Runs139 Runs

IND-A vs UAE Match Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • जितेश शर्मा: इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं इन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 श्रृंखला में अच्छे बल्लेबाजी की है।इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं

  • प्रियांश आर्य: यह काफी प्रतिभाशाली है सलामी बल्लेबाज है। आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखा चुके हैं इस मैच में यह भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

IND-A vs UAE Match Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • अयान अफजल खान: यूएई टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं इन्होंने पिछले 3 मैच में 8 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

  • सुयश शर्मा: यह काफी अनुभवी और प्रतिभाशाली स्पिनर है। इस मैदान पर स्पिनर्स को मदद भी मिलेगी इस मैच में यह भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

IND-A vs UAE Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया ए ने इस साल मजबूत टीम का गठन किया है टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन से नाम बना चुके हैं। पिछले साल टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी इस साल टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतने के इरादे उतरेगी।

यूएई ने भी अपनी मजबूत टीम को टूर्नामेंट में उतारा है। अलीशान शराफू, अयान अफजल खान ने इस साल यूएई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी यह प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे। इंडिया ए अपनी मजबूत बल्लेबाजी यूनिट के चलते इस मैच में आगे है।

IND-A vs UAE 2nd T20I संभावित प्लेइंग-XI:

इंडिया ए : जितेश शर्मा, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, रमनदीप सिंह, अभिषेक पोरेल, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, सुयश शर्मा, विजय कुमार वैश्य, यश ठाकुर और गुरजपनीत सिंह

यूएई: अलीशान शराफू, मयंक राजेश कुमार, सैयद हैदर, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद फारूक, अयान अफजल खान, एथन डिसूजा, जाहिद अली और सोहैब खान।

इंडिया ए बनाम यूएई T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:

इंडिया ए: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा। स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद

यूएई: अलीशान शराफू (कप्तान), अयान खान, रोहिद खान, मयंक कुमार, जाहिद अली, मुहम्मद इरफान, हर्षित कौशिक, यायिन राय, एथन डिसूजा, अहमद तारिक, मुहम्मद जवादुल्लाह, सोहैब खान, मुहम्मद फारूक, हैदर शाह, फ़राज़ुद्दीन।

Tagged:

IND-A vs UAE Match Prediction IND-A vs UAE

India A और UAE के बीच दूसरा मुकाबला 14 नवंबर को दोहा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

India A की टीम मजबूत दिखती है, और फॉर्म को देखते हुए वहीं विजेता की प्रमुख दावेदार मानी जा रही है।

दोहा की पिच संतुलित मानी जाती है।