IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction in Hindi: दूसरे वनडे में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 16 Nov 2025, 09:44 AM | Updated - 16 Nov 2025, 10:48 AM

IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction
IND-A vs SA-A 2nd ODI 2025

IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction: इंडिया-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए दूसरा वनडे आज राजकोट गुजरात में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका-ए इस दूसरे मैच में श्रृंखला को बराबरी करना चाहेगी वहीं इंडिया-ए की कोशिश श्रृंखला जीतने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचइंडिया-ए ने जीतेसाउथ अफ्रीका-ए ने जीतेड्रॉ/टाई
1100

यह भी पढ़ें: IND-A vs SA-A Match Prediction in Hindi: पहले वनडे में कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

इंडिया-ए टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ए ने भी 3 मैच जीते हैं।

इंडिया-ए WWLWL
साउथ अफ्रीका-ए LLWWW

राजकोट में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इंडिया-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए दूसरा मैच निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम राजकोट गुजरात में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में अच्छा स्कोर देखने को मिला है। तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs44 Runs52 Runs
20 Overs94 Runs105 Runs
30 Overs149 Runs163 Runs
40 Overs209 Runs221 Runs
50 Overs296 Runs288 Runs

IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • रुतुराज गायकवाड़: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने पिछले मैच में 129 गेंद में 117 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

  • डेलानो पोटगिएटर: साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं।

IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • हर्षित राणा: इन्होंने पिछले मैच में 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • ब्योर्न फोर्टुइन: इस साउथ अफ्रीका ए टीम के अनुभवी गेंदबाज है पिछले मैच में 2 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

भारतीय टीम इस दूसरे मैच में भी विजेता रह सकती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा है गेंदबाजी यूनिट से हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए हैं।

साउथ अफ्रीका टीम ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाज यूनिट को देखा जाए तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास ज्यादा अनुभव है। जिसके चलते इस मैच में भी आगे नजर आ रही है।

IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

इंडिया-ए: 1. अभिषेक शर्मा, 2. रुतुराज गायकवाड़, 3. रियान पराग, 4. तिलक वर्मा (कप्तान), 5. ईशान किशन (विकेटकीपर), 6. नितीश कुमार रेड्डी, 7. निशांत सिंधु, 8. हर्षित राणा, 9. विप्रज निगम, 10. अर्शदीप सिंह, 11. प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका-ए: 1. रुबिन हरमन (विकेटकीपर), 2. रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर), 3. जॉर्डन हरमन, 4. मार्क्स एकरमैन (कप्तान), 5. सिनेथेम्बा केशिले (विकेटकीपर), 6. डेलानो पोटगिएटर, 7. डियान फॉरेस्टर, 8. ब्योर्न फोर्टुइन, 9. तियान वान वुरेन, 10. त्शेपो मोरेकी, 11. ओटनील बार्टमैन

इंडिया-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

इंडिया-ए: रियान पराग, आयुष बडोनी, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विप्रज निगम, निशांत सिंधु, मानव सुथार, हर्षित राणा

साउथ अफ्रीका-ए: सिनेथेम्बा केशिले (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, जेसन स्मिथ (कप्तान), डेलानो पोटगिएटर, रुबिन हरमन (विकेटकीपर), तियान वान वुरेन, त्शेपो मोरेकी, ओटनील बार्टमैन, कोडी यूसुफ, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, क्वेना मफाका, जॉर्डन हरमन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), डियान फॉरेस्टर, रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान)

Tagged:

india a vs south africa a IND-A vs SA-A IND-A vs SA-A 2nd ODI Prediction IND-A vs SA-A 2nd ODI

यह मुकाबला 16 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा।

भारतीय टीम पहला मैच जीतकर आगे है।

पहली पारी में 280–300 रन तक बनने की उम्मीद है।