IND-A vs SA-A 1st Test Preview in Hindi: ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया करेगी जीत के साथ शुरुआत या साउथ अफ्रीका का होगा पलटवार? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 29 Oct 2025, 03:54 PM | Updated - 29 Oct 2025, 03:58 PM

IND-A vs SA-A
IND-A vs SA-A 1st Test 2025

IND-A vs SA-A Test Series, 2025 मैच डिटेल:

इंडिया ए बनाम साउथ-अफ्रीका ए टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 30 अक्टूबर को BCCI Centre of Excellence Ground, India में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 09:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

IND-A vs SA-A Test Series, 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया एक बनाम साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच BCCI Centre of Excellence Ground, India में 30 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मैच में ऋषभ पंत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे ये इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद मैदान में उतर रहे हैं। साई सुदर्शन को इस श्रृंखला में उप कप्तान नियुक्त किया गया है। सिलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी और सरफराज खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज़ से बाहर रखकर सभी को चौंका दिया है।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका टीम का नेतृत्व मार्केस एकरमैन करते हुए नजर आएंगे। इस मैच में ज़ुबैर हमज़ा को लगभग 2 साल टीम से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से टीम में जगह मिली है। यह भी टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में लोकेश राहुल की भी वापसी होगी।

इंडिया ए बनाम साउथ-अफ्रीका ए हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:

इंडिया ए और साउथ-अफ्रीका ए के बीच पिछले 5 सालों में 3 मैच खेले गए हैं और तीनों मैच ड्रॉ रहे हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
इंडिया ए ने जीते 0
साउथ-अफ्रीका ए ने जीते 0
Tie/Draw3
NR0

IND-A vs SA-A 1st Test, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

इंडिया ए बनाम साउथ-अफ्रीका ए पहला टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन ह्यूमिडिटी 50% रह सकती है। तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। अभी तक इस मैदान पर खेले गए मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पिछला मैच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था जिसमें सेंट्रल जोन विजेता रही थी। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 61%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत39%
औसत स्कोर 327
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 75
तेज गेंदबाजों ने लिए 41
स्पिनर्स ने लिए 34

इंडिया ए बनाम साउथ-अफ्रीका ए पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंडिया ए: नारायण जगदीशन (विकेट कीपर), आयुष म्हात्रे, साई सुदर्शन (उप कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (कप्तान), तनुश कोटियन, हर्ष दुबे, सारांश जैन, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

साउथ-अफ्रीका ए: ज़ुबैर हमज़ा, जेसन स्मिथ, रुबिन हरमन (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान), लेसेगो सेनोक्वाने, काइल सिमंड्स, कोडी यूसुफ़, रिवाल्डो मूनसामी, ओकुहले सेले, टियान वैन वुरेन, जॉर्डन हरमन

इंडिया ए बनाम साउथ-अफ्रीका ए टेस्ट श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

इंडिया ए: साई सुदर्शन, एन जगदीसन, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अंशुल कंबोज, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, यश ठाकुर, मानव सुथार, आयुष म्हात्रे, सारांश जैन

साउथ-अफ्रीका ए: ज़ुबैर हमज़ा, जेसन स्मिथ, रुबिन हरमन (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान), लेसेगो सेनोक्वाने, काइल सिमंड्स, कोडी यूसुफ़, त्शेपो मोरेकी, तसेपो न्डवांडवा, मिहलाली मपोंगवाना, रिवाल्डो मूनसामी, ओकुहले सेले, टियान वैन वुरेन, जॉर्डन हरमन

इंडिया ए बनाम साउथ-अफ्रीका ए पहले टेस्ट के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंडिया ए साउथ-अफ्रीका ए
ऋषभ पंतज़ुबैर हमज़ा
साई सुदर्शनरुबिन हरमन
रजत पाटीदारकोडी यूसुफ़
देवदत्त पडिक्कलजॉर्डन हरमन

इंडिया ए बनाम साउथ-अफ्रीका ए पहले टेस्ट में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इंडिया ए टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। ऋषभ पंत की वापसी से टीम को मध्यक्रम में काफी मजबूती मिली है तथा टॉप ऑर्डर में साई सुदर्शन टीम का जिम्मा संभालेंगे। इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम में देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज भी है।

साउथ अफ्रीका ने भी टेस्ट श्रृंखला के लिए मजबूत टीम का गठन किया है लेकिन भारतीय परिस्थितियों में इन खिलाड़ियों ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं जिसके चलते इंडिया ए इस मैच में आगे है।

इंडिया ए के जीतने की संभावना: 50%

साउथ-अफ्रीका ए के जीतने की संभावना: 20%

ड्रॉ की संभावना: 30%

Tagged:

IND-A vs SA-A India-A vs South Africa-A IND-A vs SA-A 1st Test

पहला मैच 30 अक्टूबर को BCCI Centre of Excellence Ground, India में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।

आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है।