VIDEO: हांगरगेकर ने फाइनल में भारत को दिया जसप्रीत बुमराह वाला दर्द, इस गलती से पाकिस्तान को सौंप दी जीत!
Published - 23 Jul 2023, 11:05 AM

Table of Contents
IND A vs PAK A: एशिया कप एमर्जिंग के फाइनल मुकाबले में एशिया की दो बड़ी टीमें भारत ए और पाकिस्तान ए एक दूसरे से भिड़ी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते आ रहे भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सलामी बल्लेबाजों साईम अयूब और साहिबजादा फरहान ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं था. एक मौका मिला था जब गेंदबाज राजवर्द्धन हांगरेकर गलती कर बैठे.
हांगरेकर की गलती पड़ी भारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/IND-A-vs-PAK-A.jpg)
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 3.5 ओवरों में बिना विकेट खोए 34 रन बना लिए थे. हांगरेकर की आखिरी गेंद पर साईम अयूब ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास ही उपर चली गई और उसे कैच कर लिया गया. भारतीय क्रिकेटर इस विकेट का जश्न मनाने ही वाले थे तभी अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया.
हांगरेकर की गलती की वजह से भारत को पहला विकेट नहीं मिल सका और फिर पावर प्ले के दौरान भारतीय टीम विकेट को तरसती रही. वहीं इस घटना के बाद टीम इंडिया के फैंस को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी याद आ गया जब जसप्रीत बुमराह की नो-बॉल के चलते भारत के हाथों से जीत फिसल गई थी.
The only chance in the powerplay was off a no-ball.
.
.#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup #INDvPAKonFanCode pic.twitter.com/Uv9Zx6GSvh— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
दोनों बल्लेबाजों का अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/IND-A-vs-PAK-A-.jpg)
पाकिस्तान के लिए दोनों ही सलामी बल्लेबाजों साईम अयूब और साहिबजादा फरहान ने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 17.2 ओवरों में 121 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर साईम अयूब 59 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद साहिबजादा फरहान 65 रन बनाकर आउट हुए.
10 साल के बाद मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Emerging-Asia-Cup-2023-final-IND-A-vs-PAK-A.jpg)
जिस तरह सीनियर भारतीय टीम ने 2013 के बाद कोई भी ICC खिताब नहीं जीता है उसी तरह इंडिया ए ने 2013 के बाद से कभी एशिया कप एमर्जिंग नहीं जीता है. 10 साल के बाद टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को हराकर ये खिताब जीतने का और इस लम्हे को यादगार बनाने का बड़ा मौका है. देखना होगा टीम इंडिया इसमें सफल हो पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लेने का किया फैसला, रोहित शर्मा ने बर्बाद कर दिया करियर
Tagged:
asia cup 2023 IND A vs PAK A