12 चौके-4 छक्के, पाकिस्तान को मिला विराट की टक्कर का बल्लेबाज, फाइनल में टीम इंडिया की जमकर ली रिमांड, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक
Published - 23 Jul 2023, 12:30 PM

Table of Contents
Virat Kohli: इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच पाकिस्तान ए और इंडिया ए के बीच श्रीलंका में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान पाकिस्तान टीम में एक ऐसा बल्लेबाज सामने आया है, जो बेहद शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियों में आ गया है। इतने दबाव वाले मैच में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टीम को भविष्य का विराट कोहली (Virat Kohli) मिल गया है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
तैय्यब ताहिर के रूप में पाकिस्तान को नया Virat Kohli मिला
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को पाकिस्तान का भविष्य का विराट कोहली (Virat Kohli) बताया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि तैय्यब ताहिर हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में तैय्यब ताहिर की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। वो भी इतने दबाव वाले मैच में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। बता दें कि तैय्यब ताहिर ने ऐसे मौके पर पाकिस्तान को संभाला. जब पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से ढहती नजर आ रही थी।
तैय्यब ताहिर ने शानदार शतक लगाया
इस भारी दबाव वाले मैच में तैय्यब ताहिर ने शानदार शतक लगाया। इस शतक को बनाने के लिए उन्होंने केवल 70 गेंदों का सामना किया और 108 रन बनाए। तैय्यब ताहिर ने शतक बनाने के लिए 12 चोक और 4 छक्के लगाए। ऐसे में तय्यब ताहिर के शानदार शतक को देखकर माना जा रहा है कि पाकिस्तान को भविष्य का विराट कोहली (Virat Kohli) मिल गया है। बताते चले कि तैय्यब ताहिर के शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान के तैय्यब ताहिर का क्रिकेट करियर
तैय्यब ताहिर पाकिस्तानी के मध्य पंजाब के लिए खेलते हैं। जनवरी 2021 में, उन्हें 2020-21 पाकिस्तान कप के लिए मध्य पंजाब की टीम में नामित किया गया था। प्रतियोगिता के समापन के बाद, उन्हें टूर्नामेंट का बल्लेबाज नामित किया गया। इसके अलावा आपको बता दें कि तैय्यब ताहिर पाकिस्तान की सीनियर टीम में भी खेल चुके हैं, हालांकि उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने इस साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था. तैयब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 3 टी20 मैच खेले हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर