Asia Cup 2023: श्रीलंका में एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एमर्जिंग एशिया कप 2023 कराया जा रहा है. इस मैच में एशिया की क्रिकेट खेलने वाली 8 देशों की ए टीमें हिस्सा ले रही हैं. 19 तारीख को भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए मुकाबले में 20 साल के एक भारतीय युवा गेंदबाज ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. बाएं हाथ के इस स्पिनर के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पानी भरते दिखे. ऐसा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं दिखा जो इस गेंदबाज की घूमती गेंदों को परख सके.
20 साल के इस गेंदबाज की गुगली पर फिसली पाकिस्तान
भारतीय टीम के 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज गेंदबाज मानव सुथार (Manav Suthar) के घूमती गेंदों का पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास जवाब नहींं था. मानव के सामने पाकिस्तानी अपने विकेट बचाते दिखे. हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं रहे. इस गेंदबाज ने 10 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 36 रन देकर 3 विकेट झटके. मानव ने हसीमुल्ला खान, कामरान गुलाम और मोहम्मद हारिस को आउट किया.
राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं मानव सुथार
मानव सुथार (Manav Suthar) राजस्थान की तरफ से बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अबतक 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 44 विकेट और 267 रन बना चुके मानव को लिस्ट ए और टी 20 मैचों में बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल दिखाया है. 2 लिस्ट ए मैचों में 3 विकेट जबकि 2 टी 20 मैचों में 2 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
IPL में लग सकती है लॉटरी
अंडर 19 के बाद इंडिया ए की तरफ से खेल रहे मानव सुथार (Manav Suthar) जिस तरीके की क्रिकेट खेलते हैं उस तरह के क्रिकेटर की IPL जैसी लीग में बड़ी मांग है. वे एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. उनका प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बेहतरीन है. गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने करिश्मा करके दिखाया है. अगर उनके प्रदर्शन में ऐसी ही निरंतरता रही तो ये तय है कि बहुत जल्द ही वे किसी न किसी IPL टीम का हिस्सा होंगे जिसके बाद टीम इंडिया के लिए भी उनका रास्ता खुलेगा.