IND A vs NZ A: भारत(A) बनाम न्यूज़ीलैंड(A) क्रिकेट टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। आज यानि 18 सितंबर को तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा भारतीय टीम के पक्ष में गया, आखिरी मुकाबले को 113 रनों से अपने नाम करते हुए टीम इंडिया ने 113 रनों के बड़े मार्जिन से कीवी टीम को मात दी है। टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को दूसरी पारी में 416 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 302 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से सीरीज में रजत पाटीदार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं सौरभ कुमार और मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट अपने खाते में जोड़े।
पहली पारी में ऋतुराज के बूते भारत ने 293 रन बनाए
भारत की ओर से पहले पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईशवरण के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन होना शुरू हो गया। दोनों सलामी बल्लेबाज 60 के संयुक्त स्कोर पर पवेलियन की राह लौट चुके थे।
ऐसे में गायकवाड़ ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। क्योंकि पाटीदार 30 रन का योगदान देकर आउट हुए, वहीं सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हुए। एक छोर पर गायकवाड लगातार जमे हुए थे, उनका साथ अंत में उपेन्द्र यादव ने निभाया। जिसके चलते टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 293 रन बनाए।
सौरभ कुमार और राहुल चाहर ने पहली पारी में कसा शिकंजा
293 रनों का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। 99 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जिसके बाद मार्क चैम्पमैन और सीन सोलिया ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन उनके प्रयास के बावजूद कीवी टीम सिर्फ 237 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। इस दौरान भारत की ओर से सौरभ कुमार और राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने क्रमश: 4 और 3 विकेट झटके।
IND A vs NZ A दूसरी पारी में गरजा रजत पाटीदार का बल्ला
56 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईशवरण(4) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। महज 8 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। जिसके बाद नंबर-3 पर आए ऋतुराज गायकवाड़(94) ने कप्तान प्रियांक पांचाल के साथ मिलकर दूसरे वीकेत के लिए 122 रनों की साझेदारी की। इस दौरान प्रियांक ने अपना अर्धशतक पूरा।
प्रियांक के आउट होते ही क्रीज पर शानदार फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार आए। उन्होंने 135 गेंदों में 109 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋतुराज 6 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए तो अंत में सरफराज खान ने 63 रनों का योगदान देकर भारत को 359 रन के स्कोर पर पहुंचाया। जहां भारत ने अपनी पारी घोषित की। 56 रनों की बढ़त के चलते कीवी टीम को 416 रन का लक्ष्य मिला।
सौरभ कुमार ने लिए 5 विकेट, भारत ने 113 रनों से जीता मैच
416 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। महज 30 रन पर न्यूज़ीलैंड के 2 खिलाड़ी पवेलियन की राह लौट चुके थे। सिर्फ जो कार्टर ने 111 रनों की पारी खेल न्यूज़ीलैंड की उम्मीद को जगाए रखा। लेकिन दूसरे छोर से एक भी बल्लेबाज उनका साथ देने में कामयाब नहीं हो पाया। नतीजतन कीवी टीम सिर्फ 302 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 113 रनों के बड़े अंतर से जीत अपने नाम की। दूसरी पारी में सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।