IND-A vs NZ-A: संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में भारत-ए ने न्यूज़ीलैंड-ए (IND-A vs NZ-A) को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए मात दे दी है। चेन्नई के एम-ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और तिलक वर्मा बल्ले से चमके तो वहीं हर्फ़नमौला खिलाड़ी राज अंगद बावा ने गेंदबाजी में कहर ढाते हुए भारत के नाम ऐतिहासिक जीत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 284 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान कीवी टीम सिर्फ 178 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 106 रन के बड़े अंतर से विजय हासिल कर IND-A vs NZ-A सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।
तिलक वर्मा संजू सैमसन ने संभाली भारत की पारी
IND-A vs NZ-A मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारत-ए टीम ने आखिरी मैच के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आराम देते हुए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया था। अभिमन्यु ईश्वरण और राहुल त्रिपाठी ने पारी का आगाज किया। लेकिन ये फैसला कुछ कारगर साबित नहीं हुआ। राहुल ने मौका गांवते हुए एक अच्छी शुरुआत के बाद 18 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था। हालांकि वे तब तक पहले विकेट के लिए अभिमन्यु के साथ 55 रनों की साझेदारी कर चुके थे।
जिसने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन महज 10 रनों के भीतर भारत को दूसरा झटका लगा। इस मुश्किल स्थिति में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए खूंटा गाड़ बल्लेबाजी की और 99 रनों की साझेदारी कर डाली। तिलक ने 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 62 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली, तो संजू ने 68 गेंदों का सामना कर 54 रन बनाए।
शार्दूल ठाकुर ने जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक
तिलक वर्मा और संजू सैमसन की साझेदारी ने टीम इंडिया को संभाल लेकिन पारी में जान फूंकने का असली काम शार्दुल ठाकुर ने किया। स मुकाबले में 8वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. इस दौरान ठाकुर का स्ट्राइक रेट 150 के पार रहा। एक समय पर 250 आंकड़ा भी भारत के लिए मुश्किलों भरा साबित होने वाला था। लेकिन ठाकुर की पारी की बदौलत टीम इंडिया को लड़ने लायक स्कोर मिला। इस दौरान ऋषि धवन ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए महत्वपूर्ण 34 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने संयुक्त रूप से 284 रन बनाए।
राज बावा ने बरपाा कहर, भारत ने 106 रनों से IND-A vs NZ-A जीता मैच
285 रन का लक्ष्य अमूमन वनडे क्रिकेट में ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं रहता है। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कीवी बल्लेबाजों के नाको चने चबवा दिए। खासकर ऑल राउंडर खिलाड़ी राज अंगद बावा ने अपने घातक स्पेल में 4 बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई महज 5.3 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। इसके अलावा राहुल चाहर और कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आया। ऋषि धवन और राहुल त्रिपाठी ने गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए 1 विकेट झटका। न्यूज़ीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुआ। सिर्फ डेन क्लेवर ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। लिहाजा कीवी टीम सिर्फ 178 पर ढेर हो गई और भारत ने 106 रनों के बड़े मार्जिन से IND-A vs NZ-A मैच में जीत अपने नाम की।