न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, कुलदीप यादव और उमरान मालिक की हुई एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umran Malik - 5 non deserving players in Team India

भारतीय टीम के सीनियर चयनकर्ताओं ने अगले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरू होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम (IND A vs NZ A) का चयन कर लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 24 अगस्त को अगले महीने से खेली जाने वाली इस चार दिवसीय मैच सीरीज के लिए भारतीय ए टीम की घोषणा कर दी है। सीरीज के लिए 16 सदस्यों की टीम का चयन किया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज के लिए कई बड़े चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है।

IND A vs NZ A: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हुआ ऐलान

Kuldeep-Yadav

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND A vs NZ A) के बीच 1 सितंबर से तीन चारदिवसीय मैच और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। ये सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे और इन मुकाबलों के लिए भारतीय बोर्ड ने बीते बुधवार को 16 सदस्यों की टीम की घोषणा की। कीवी टीम के खिलाफ टीम की कमान  32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी प्रियांक पंचाल की हाथों में होगी, जबकि उपकप्तान केएस भारत को नियुक्त किया गया। इनके अलावा सितारों से सजी इस भारतीय टीम का हिस्सा कुलदीप यादव, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्ण और राहुल चाहर समेत कई स्टार खिलाड़ी होंगे।

रजत और तिलक को मिला मेडन कॉल

Tilak Varma IND A vs NZ A

जहां स्टार खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में मौका मिला, वहीं आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद रजत पाटीदार और तिलक वर्मा को टीम इंडिया के लिए अपना पहला कॉल-अप मिल गया है। साथ ही रणजी ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई के सरफराज खान भी इस टीम का हिस्सा हैं। IND A vs NZ A सीरीज की 1 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक चलेगी।

IND A vs NZ A सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला चार दिवसीय मैच: 1-4 सितंबर (बेंगलुरु)

दूसरा चार दिवसीय मैच: 8-11 सितंबर (बेंगलुरु)

तीसरा चार दिवसीय मैच: 15-18 सितंबर (बेंगलुरु)

पहला वनडे: 22 सितंबर (चेन्नई)

दूसरा वनडे: 25 सितंबर (चेन्नई)

तीसरा वनडे: 27 सितंबर (चेन्नई)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम

प्रियंका पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार , सरफराज अहमद, तिलक वर्मा, केएस भरत (उपकप्तान), उपेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अरज़न नागवासवाला।

भारत के खिलाफ कीवी टीम

टॉम ब्रूस, रॉबी ओडोनेल (कप्तान), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवेर, जैकब डफी, मैट फिशेर, कैमरन फ्लेचर, बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र, माइकल रिप्पोन, सीन सोलिया, लोगान वान बीक और जो वॉकर।

team india indian cricket team kuldeep yadav IND A VS NZ A