IND A vs NZ A: सैमसन की कप्तानी में चमके शार्दुल-गायकवाड़, न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की बैक टू बैक दूसरी बड़ी जीत

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND A vs NZ A: 1ST ODI 2022

Ind A vs NZ A: इंडिया ए और न्यूज़ीलैंड ए के बीच 3 मैचों की रोमांचक एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला आज यानि 22 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने कीवी टीम को रौंदते हुए 7 विकेट से इस मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस मैच में टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जो कि असरदार भी साबित हुआ. वहीं पहले टारगेट सेट करने उतरी न्यूजीलैंड ए टीम ने भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए. भारत को जीत के लिए कीवी टीम ने 167 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने 7 विकेट से इस रोमांचक मैच (IND A vs NZ A)  को अपने नाम कर लिया.

Ind A vs NZ A: इंडिया ए के गेंदबाज़ों ने किया कमाल

Shardul Thakur-Kuldeep Sen

आपको बता दें कि कप्तान संजू सैमसन के गेंदबाज़ी के फैसले को सही साबित करने में शार्दुल ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई है. शार्दुल ने न्यूज़ीलैंड ए (IND A vs NZ A) के खिलाफ अपने 8.2 ओवर के स्पेल में 3.84 की गज़ब की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 32 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 4 विकेट लेकर कीवी टीम के बल्लेबाज़ी यूनिट की कमर तोड़ दी.

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने स्पेल में एक मेडन ओवर भी डाला था. वहीं इस मुकाबले में इंडिया ए के सबसे सफल गेंदबाज़ भी शार्दुल ठाकुर ही रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सैन ने भी 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. वहीं कुलदीप यादव के हाथ भी एक सफलता लगी.

बल्लेबाज़ी में एक बार फिर चमके रजत पाटीदार

Rajat Patidar

इंडिया ए और न्यूज़ीलैंड ए (IND A vs NZ A) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने बनाए. उन्होंने 7 चौकों की मदद से नाबाद 45 रन की एक शानदार पारी खेली. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 31 तो रितुराज गायकवाड़ ने 41 रन की कमाल की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन भी नाबाद 29 रन बनाकर अच्छी लय में नज़र आए.

ऐसे में अब टीम इंडिया ने इस रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला अपने नाम कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. जिससे टीम को आने वाले दोनों मुकाबलों में काफी ज़्यादा फायदा होने वाला है. जहां कीवी टीम को यह श्रृंखला जीतने के लिए अगले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, वहीं इंडिया ए को सिर्फ एक मैच में कीवी टीम को हराना होगा.

IND A VS NZ A IND A VS NZ A 2022 India A vs New Zealand A 2022