अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, 25 वर्षीय खिलाड़ी बना कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND-A vs AUS-A , india a women team , australia a women team

IND-A vs AUS-A: भारत की सीनियर पुरुष टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे के बाद क्रिकेट ब्रेक पर है। फिलहाल भारत का तत्काल कोई दौरा नहीं है। लेकिन सितंबर में भारत को 2 टेस्ट मैचों और 3 टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। लेकिन सितंबर से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इसका शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है और इसके लिए भारत की टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कैसी है टीम?

IND-A vs AUS-A सीरीज के लिए टीम इंडिया

  • आपको बता दें कि भारतीय पुरुष टीम सितंबर में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी, वहीं उससे पहले भारत की महिला ए अगस्त में ऑस्ट्रेलिया (IND-A vs AUS-A)दौरे पर है।
  • यह दौरा 7 अगस्त से शुरू हो चुका है। इस दौरे पर भारत की ए महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेलना है।
  • टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें कंगारू टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

अब शुरू होगी वनडे सीरीज

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की ए (IND-A vs AUS-A) महिला टीम के बीच खेले गए इन मैचों में मेजबान टीम का दबदबा देखने को मिला।
  • दरअसल, टी20 सीरीज में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया था। यानी ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया।
  • अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मैच 14 अगस्त को रे मिशेल ओवल, हैरप पार्क में खेला जाएगा।
  • दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 18 अगस्त को होगा। फिर 4 अगस्त को दोनों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद यह दौरा खत्म हो जाएगा।

मीनू मनी हैं भारत की कमान

  • इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND-A vs AUS-A) के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड की बात करें तो मीनू मनी भारत की कमान संभाल रही हैं।
  • श्वेता सेहरावत को डिप्टी बनाया गया है। इन दोनों के अलावा स्टार खिलाड़ी प्रिया पुनिया को भी मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम

मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसनीस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सैका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, एस यशश्री शबनम स्टैंडबाय खिलाड़ी शकील.

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक 2024 में एक भी गोल्ड ना जीतने पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- ‘हमारे एथलीट मूर्ख बनाने में जरूर…’

team india IND A vs AUS A Minnu Mani