IND A vs AUS A: मैच में बने 1109 रन, 4 बल्लेबाजों ने ठोका शतक, पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच का ऐसे निकला रिजल्ट
Published - 20 Sep 2025, 01:44 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
IND A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया की युवा यानी ए टीम इस वक्त भारत के दौरे पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेलने आई हुई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला टेस्ट मैच खत्म हुआ।
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए। आखिर इस टेस्ट मैच का नतीजा क्या हुआ. हम आपको विस्तार से पूरे मैच के बारे में बताते हैं।
IND A vs AUS A मुकाबले में जमकर बरसे रन
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 16 सितंबर से शुरू हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर रन बरसाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए ने 6 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्सटास ने 144 गेंद में 109 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के जड़े।
इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज कैम्बेल केलावे ने 97 गेंद में 88 रन बनाए। इसके अलावा कूपर कोनोली ने 70 और जॉश फिलिपि ने 87 गेंद में 123 रनों की पारी खेली जिसमे 18 चौके और चार छक्के शामिल रहे।
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में गुरनूर बरार ने 87 रन देकर दो सफलता हासिल की। वहीं हर्ष दुबे ने 141 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। खलील अहमद को भी एक सफलता मिली लेकिन उन्होंने 15 ओवर में 80 रन खर्च कर डाले।
इन 4 खिलाड़ियों ने जड़ा शतक
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच खेले जा रहे मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम की ओर से चार खिलाड़ियों ने शतक जड़े। जिनमे ध्रुव जुरेल, सैम कोन्सटास,देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया ए द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए 532 रनों के जवाब में इंडिया ए की ओर से देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जड़े।
पडिक्कल ने इस मुकाबले में 281 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की बदौलत 150 रनों की शानदार पारी खेली। जुरेल ने 197 गेंद में 13 चौके और चार छक्कों की बदौलत 140 रन बनाए।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 73 रनों की पारी खेली। एन जगदीशन ने 64 रन बनाए। अभिमन्यु ईश्वरन अपना अर्धशतक जड़ने से 6 रन पीछे रह गए और 44 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए का 531 रन बनाकर करारा जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह ने लिखा नया इतिहास, जो बुमराह 72 मैच में नहीं कर पाए वो कारनामा 64 मैच में कर दिखाया
कप्तान अय्यर का बल्ला रहा फ्लॉप
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत ए की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला फ्लॉप रहा। श्रेयस अय्यर पहली पारी में 13 गेंद में सिर्फ आठ रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। उनके बल्ले से रन नहीं निकल सके और यह चिंता का सबक भी उनके कमबैक को लेकर हो सकता है।
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच इस मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका था.और कुछ खिलाड़ियों ने इस मौके का भरपूर अंदाज में फायदा भी उठाया। देवदत्त और जुरेल ने शतक जड़े।
ड्रॉ पर खत्म हुआ टेस्ट मुकाबला
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) की टीम के बीच खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 532 रन बनाए। तो भारत ने भी करारा जवाब देते हुए 531 रन बनाए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए थे और इस तरह से इस टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और यह टेस्ट मैच बराबरी पर ही खत्म हो गया। भारत के बल्लेबाजों ने भी इस मुकाबले में जमकर रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ओमान के खिलाफ खुली टीम इंडिया की पोल, 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ झेलेगी शर्मनाक हार
Tagged:
shreyas iyer devdutt padikkal Dhruv Jurel IND A vs AUS A Sam Konstas IND A vs AUS A 2025 India A Australia A