चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक, चीनी आइटम की तरह प्रदर्शन करता है भारत का ये बल्लेबाज, रोहित के लिए बना सिरदर्द

Published - 15 Feb 2024, 08:28 AM

चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक, चीनी आइटम की तरह प्रदर्शन करता है भारत का ये बल्लेबाज,Rohit Sharma क...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक साथ कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. विराट कोहली का सीरीज से बाहर होना, केएल राहुल की इंजरी के साथ ही युवा खिलाड़ियों ने भी कप्तान की मुश्किल बढ़ाई हुई है. खासकर उन युवा खिलाड़ियों ने जिन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है, कप्तान के लिए सिरदर्द बन बैठे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी के प्रदर्शन में अनियमितता ने रोहित और टीम की परेशानी बढ़ाई है.

Rohit Sharma की इस खिलाड़ी ने बढ़ाई मुश्किल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम में इस समय कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बहुत की कम समय में अपना बड़ा नाम बना लिया है लेकिन इनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है जिसने टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी की है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal). इसमें कोई शक नहीं कि जायसवाल एक उम्दा बल्लेबाज हैं लेकिन अपने छोटे करियर में कई उम्दा पारियां खेल चुके इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में स्थिरता नहीं है जिसने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाई है.

लगातार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 171 रन बनाए थे. इस पारी ने उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बतौर ओपनिंग पार्टनर स्थापित कर दिया. इस शतकीय पारी के बाद जायसवाल 11 पारियां खेल चुके हैं. इन 11 पारियों में उन्होंने 38, 57, 17, 5, 0, 28, 80, 15, 209, 17 और 10 रन बनाए हैं. ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि जायसवाल में क्षमता भरपूर है लेकिन उनके प्रदर्शन में स्थिरता और निरंतरता नहीं है. इस वजह से टीम इंडिया संकट का सामना करती रही है.

जल्द दूर करनी होगी ये कमी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसावल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय क्रिकेट भविष्य माना जाता है. फिलहाल वे टेस्ट के साथ ही टी 20 में खेलते हैं. जल्द ही वे वनडे में भी डेब्यू कर सकते हैं लेकिन टीम इंडिया में लंबे समय तक अपनी जगह बरकरार रखने के लिए उन्हें लगातार रन बनाने होंगे. छोटी पारियों को बड़े स्कोर में बदलना होगा तभी वे लंबे समय भारतीय टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं.

अन्यथा कई बार अच्छी शुरुआत के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट आती है और वे टीम से बाहर हो जाते हैं. इंग्लैंड सीरीज में ही हमने पुजारा और रहाणे जैसे दिग्गजों को टीम से बाहर रहने के लिए मजबूर होते देखा है. जायसवाल अभी युवा है. संभवत: वे अपनी गलतियों से सीखेंगे और लंबे स्कोर बनाने की आदत डालते हुए लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे.

Tagged:

Ind vs Eng Rohit Sharma yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.