ODI रैंकिंग में मुस्लिम खिलाड़ियों का दिखा दबदबा, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल
ODI रैंकिंग में मुस्लिम खिलाड़ियों का दिखा दबदबा, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

आईसीसी ने मंगलवार यानी 21 फरवरी को खिलाड़ियों की रैंकिंग को अपडेट किया. जिसमें ODI player Ranking में कमाल का संयोग देखने को मिला है. जिसमें दिलचस्प बात यह कि बॉलिंग और बैंटिग में मुस्लिम खिलाड़ी (Muslim player) ने नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमा रखा है. यह तक ऑलराउंडर कैटेगरी में बांग्लादेश के खिलाड़ी की बादशाहत कायम कायम है.

अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसे कैसे हो सकता है. लेकिन यह बात सच है. कुछ लोग इस संयोग को धर्म से जोड़कर देखेंगे लेकिन हमाका उद्देश्य ऐसा नहीं बल्कि यह बताना कि ODI Player Ranking में इन 3 मुस्लिम खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमा रखी है.

यह 3 मुस्लिम खिलाडी ODI Player Ranking में हैं नबर-1

1. बाबर आजम

Babar Azam - Pakistani Captain

सबसे पहले  वनडे इनटरनेशल क्रिकेट में बैटिंग की बात करें तो ODI player Ranking में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का दबदबा है. जो 847 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि उनकी नबंर-1 की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि इतने ही अंकों के साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन दूसरे स्थान पर जो कभी पहले स्थान पर विराज मान हो सकते हैं.

 2. मोहम्मद सिराज 

Mohammed Siraj

वहीं अब बात ODI Bowling Ranking की करते हैं तो उसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बॉलिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है. वह 729 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार है. सिराज ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. वहीं यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में भी जारी है.

 3. शाकिब अल हसन 

Shakib Al Hasan

वहीं इस लिस्ट में बांग्लादेश के खिलाड़ी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का नाम भी शामिल है. जो बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि शाकिब ODI All-Rounder Ranking में 389 अंक है. जिसकी वजह से वह ऑलराउंडरों की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है.

यहां देंखे पूरी लिस्ट…

ODI player Ranking
Courtesy:- ICC

यह भी पढ़ें: अश्विन-जड्डू और अक्षर की तिकड़ी ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, तो केएल राहुल का टॉप-50 से भी गायब हुआ नामो निशा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...