मैच डिटेल्स:
INB vs BAR के बीच 9 जुलाई को दो मैच खेले जायंगे पहला मैच दोपहर 11:30 बजे शुरू होगा व दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। ये ECS T10 Bulgaria 2021 टूर्नामेंट के 17 वे और 18 वे मैच हैं। ये मैच National Sports Academy Vassil Levski Sofia, Bulgaria मे खेले जायँगे। इन मैचों का सीधा प्रसारण FANCODE APP पर उपलब्ध होगा।
मैच प्रीव्यू:
दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों को देखा जाए तो INB जबरदस्त लय मे नज़र आ रही ही INB ने अपने पिछले पाँच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है वहीं दूसरी ओर BAR ने अपने पिछले पाँच मैचों में से सिर्फ एक मे जीत दर्ज की है। BAR की खराब बल्लेबाज़ी उनकी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, अभी तक पूरी टीम 60 का आंकड़ा पार करने मे बहुत संघर्ष करती नज़र आई है। वही INB ने तकरीबन हर मैच मैं 100+ के आंकड़े को छुआ है। INB ने ECS T10 Bulgaria में अभी तक 4 मैचों में सब मैं जीत हासिल कर के अंक तालिका में सबसे ऊपर है वही BAR अपने 6 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत कर अंक तालिका में अन्तिम स्थान पर है।
मौसम रिपोर्ट:
मौसम पूरी तरह साफ रहेगा बारिश की कोई आशंका नहीं है। तापमान 22.1℃ रहने की संभावना है।
पिच रिपोर्ट:
यह पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। पहली पारी मैं गेंद हवा मैं स्विंग करती है।
पहली पारी औसत स्कोर :
इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 90 के आस पास ही रहा है। पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नज़र आया है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड:
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नज़र आया है इसलिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 60℅ मैच जीते गए हैं।
INB संभावित एकादश:
गगनदीप सिंह(C), प्रकाश मिश्रा, रोहित धिनाम, दुष्यंत शर्मा, शफकत खान, अगग्युल अहमदेल, सिड कुलकर्णी, उहेदुल्लाह शिनवारी, हिस्ट्रो लाकोव, निर्दोश शर्मा, सूरज नेगी।
BAR संभावित एकादश:
डिमो कसीमिरोव निकोलोव(C), इवेलो कात्ज़ार्स्की, फ़याज़ मोहम्मद, बॉयको इवानोव, निकोले नानकोव, हिस्टो बॉयकोव इवानोव, डेयान जॉर्जीव शिपकोव, वासिलेन कंबुरोव, मारियो बर्बेरियन, एंड्री लिलोव, अलेक्जेंडर स्टॉयचेव
ड्रीम टीम टॉप पिक्स व टिप्स:
गगनदीप सिंह:
गगनदीप सिंह बहुत अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने 23 गेंद में 143 की स्ट्राइक रेट से 33 रन की पारी खेली है।
डिमो करसिमिरोव निकोलोव:
ये BAR के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, इन्होंने 10 गेंदों में 22 रन की पारी खेल कर BAR को मैच जीताया था।
प्रकाश मिश्रा:
प्रकाश मिश्रा ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी कर के दिखाया है। अभी तक उन्होंने 150+ रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 200+ है जो ये दर्शाता है कि ये तेज़ी से रन बनाने में सक्षम हैं।
रोहित धीमान:
इन्होंने भी अभी तक बल्ले और गेंद सेअच्छा परफॉर्मेंस किया है। इनका इकोनॉमी 8 से भी कम का है ये आपकी ड्रीम टीम में ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।
कप्तान /उपकप्तान विकल्प
कप्तान : गगनदीप सिंह
उपकप्तान: डिमो करसिमिरोव निकोलोव
ड्रीम 11 टीम 1
विकटकीपर: शफकत खान
बल्लेबाज: गगनदीप सिंह , सईद कुलकर्णी, रोहित धीमान, अन्द्रीय लिलोव, निकोले नंकोव
आल राउंडर: प्रकाश मिश्रा, डिमो करसिमिरोव निकोलोव
गेंदबाज: बॉयोको लवानोव, देयं जॉर्जीएव शिपकोव, दुष्यंत शर्मा
ड्रीम 11 टीम 2
विकटकीपर: शफकत खान
बल्लेबाज: गगनदीप सिंह , फ़याज़ मोहम्मद, रोहित धीमान, अन्द्रीय लिलोव, निकोले नंकोव
आल राउंडर: प्रकाश मिश्रा, डिमो करसिमिरोव निकोलोव
गेंदबाज: बॉयोको लवानोव, देयं जॉर्जीएव शिपकोव, दुष्यंत शर्मा
एक्सपर्ट सलाह:
गगनदीप सिंह कप्तान के तौर पर एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
संभावित विजेता
INB अच्छी लय में नज़र आ रही है ऐसे में उसकी जीत की संभावना ज्यादा है।