World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड IND vs NZ) के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले 2019 की याद सता रही है क्योंकि न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल से बाहर का सास्ता दिखा दिया था. लेकिन टीम इंडिया इस समय मजबूत नजर आ रही है. मगर 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने खराब प्रदर्शन से भारत का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन तीन प्लेयर्स के बारे में...
सेमीफाइनल में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
टीम इंडिया ने भले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने सभी मुकाबले जीते हो, लेकिन न्यूजीलैंड को कतई भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. यह टीम कई मौके पर भारत के हरा चूकी है. इन दोनों टीमों के बीच 2019 में विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें भारत के सिर्फ 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
इस मुकाबले में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए थे. यह तीनों खिलाड़ी मात्र 1-1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. इस बार भी पूरी टीम इन तीनों खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूम रही है. रोहित-विराट विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप है.
वहीं केएल राहुल ने मीडिल ऑर्डर में एंकर की भूमिका अदा की. अगर इस बार भी केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला तो टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है. ऐसे में इन खिलाड़ियों का रन बनाना बेहद जरुरी है.
World Cup 2023 का सेमीफाइनल जीतना नहीं होगा आसान
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल काफी रोमांच होगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यह कहना गलत साबित हो सकता हैं कि भारत न्यूजीलैंड को आसानी से हरा देगा. क्योंकि न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 565 रन बनाए बनाए हैं. वहीं बांए हाथ के बल्लेबाज ट्रेट बोल्ट और मिचेल सैंटनर भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं.