IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction in Hindi: कौन करेगा सीरीज पर कब्जा? जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Published - 20 Sep 2025, 09:59 AM

IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction
IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction 2025

IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction: इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच आज एकदिवसीय श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा। इंडिया वूमेन टीम में दूसरे मैच में श्रृंखला में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया वूमेन को 102 रन से हराकर श्रृंखला में बराबरी कर ली है। आज दोनों टीमों की निगाह श्रृंखला जीतने के ऊपर रहेगी तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस महामुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्:

इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच पिछले 10 मैचों के हेड टू हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 8 मैच जीते हैं वही इंडिया वूमेन सिर्फ 2 मैच जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W 3rd ODI Preview in Hindi: निर्णायक मुकाबला, कौन जीतेगा सीरीज? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन हालिया प्रदर्शन:

इंडिया वूमेन टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

इंडिया वूमेन WLWLW
ऑस्ट्रेलिया वूमेन LWWWW

IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच आज श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आई है।

इस मैदान पर पिछला एकदिवसीय मैच वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था इस मैच में स्कोर 280 रन रहा था। इस मैदान पर स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs55 Runs50 Runs
20 Overs106 Runs93 Runs
30 Overs142 Runs127 Runs
35 Overs168 Runs148 Runs
40 Overs207 Runs180 Runs
50 Overs260 Runs250 Runs

इस मैच में पहली पारी में स्कोर 240 से 260 रन के बीच देखने को मिल सकता है।

IN-W vs AU-W 3rd ODI में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
स्मृति मंधाना117(91), 58(63)50-70 रन
एनाबेल सदरलैंड45(42), 54(51)50-60 रन

स्मृति मंधाना: अभी तक इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में इन्होंने शतक लगाया है। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

एनाबेल सदरलैंड: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम के तरफ से अभी तक श्रृंखला में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी हैं है। इन्होंने अभी तक 99 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं।

IN-W vs AU-W 3rd ODI में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
क्रांति गौड़3-28, 1-552-3 विकेट
एशले गार्डनर2-39, 0-421-2 विकेट

क्रांति गौड़: इन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान करके रखा है। पिछले मैच में इन्होंने तीन विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट निकाल सकती हैं

एशले गार्डनर: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की अनुभवी ऑलराउंडर है। इस मैच में दूसरी पारी में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। पिछले मैच में इन्होंने दो विकेट लिए थे इस मैच में भी 1-2 विकेट निकाल सकती हैं।

IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया वूमेन टीम ने दूसरे मैच मेंकाफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल अच्छी फार्म में है। स्मृति मंधाना ने पिछले मैच में शतक लगाया है। क्रांति गौड़,दीप्ति शर्मा भी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिल पा रहा है जो टीम के लिए एक चिंता का विषय है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में वापसी की तैयारी में होगी। पिछले मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया है इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन को भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अनुभवी ऑलराउंडर के चलते ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में थोड़ा आगे है।

IN-W vs AU-W 3rd ODI में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गौड़

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

IN-W vs AU-W एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Tagged:

IND-W vs AUS-W IN-W vs AU-W 3rd ODI Prediction इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन IND W vs AUS W 3rd ODI

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, लेकिन स्पिन गेंदबाज भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

मौसम साफ रहने की संभावना है, बारिश का कोई खतरा नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन घरेलू परिस्थिति में इंडियन वूमेन टीम भी जोरदार चुनौती दे सकती है।

क्रांति गौड़ भारतीय महिला टीम की गेंदबाज हैं अभी तक श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट ले चुकी हैं।