IN-W vs AU-W 2nd ODI Prediction in Hindi: इंडिया वूमेन कर पाएगी पलटवार? जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Published - 17 Sep 2025, 09:39 AM | Updated - 17 Sep 2025, 09:40 AM

IN-W vs AU-W 2nd ODI Prediction
IN-W vs AU-W 2nd ODI Prediction 2025

IN-W vs AU-W 2nd ODI Prediction: इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन आज मुल्लांपुर में एक बार फिर से आमने-सामने होगी। इस श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। वह इस मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी तो दूसरी तरफ इंडिया वूमेन इस मैच में श्रृंखला में बराबरी करने के लिए इरादे से उतरेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

IN-W vs AU-W: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

IND-W vs AUS-W के बीच पिछले 10 मैचों के हेड टू हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 9 मैच जीते हैं वही इंडिया वूमेन सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W 2nd ODI Preview in Hindi: पहला वनडे जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया, इंडिया वूमेन के लिए बड़ी चुनौती! जानें पिच, मौसम और संभावित XI

दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा?:

भारतीय महिला टीम (IN-W) ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम का ODI फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन लगातार 5 मैच जीत चुकी है।

इंडिया वूमेन LWLWW
ऑस्ट्रेलिया वूमेन WWWWW

IN-W vs AU-W 2nd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह दूसरा मैच भी महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर मोहाली में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आई है।

इंडियन वूमेन टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 282 रन बना डाले। इस मैच में भी बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs55 Runs58 Runs
20 Overs106 Runs124 Runs
30 Overs142 Runs182 Runs
35 Overs168 Runs220 Runs
40 Overs207 Runs254 Runs
50 Overs281 Runs284 Runs

ऑस्ट्रेलिया वूमेन इस मैच में अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो पहली पारी में स्कोर 300+रन देखने को मिल सकता है।

IN-W vs AU-W 2nd ODI में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
स्मृति मंधाना63(58)50-70 रन
बेथ मूनी77(74)50-60 रन

स्मृति मंधाना: यह इंडियन वूमेन टीम की सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में इन्होंने 63 गेंद में 58 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

बेथ मूनी: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की अनुभवी सलामी बल्लेबाज है। यह इस श्रृंखला में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगी। पिछले मैच में इन्होंने 77 रन बनाए हैं।

IN-W vs AU-W 2nd ODI में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
मेगन शुट्ट2-452-3 विकेट
अलाना किंग1-281-2 विकेट

मेगन शुट्ट: ऑस्ट्रेलिया वूमेन कीसबसे प्रमुख तेज गेंदबाज है। पिछले मैच में इन्होंने 45 रन देकर 2 विकेट लिए थे इस मैच में भी दो से तीन विकेट निकाल सकती हैं।

अलाना किंग: इन्होंने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और 28 रन देकर 1 विकेट लिया इस मैच में भी यह 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

IN-W vs AU-W 2nd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करके अपनी मजबूत बल्लेबाजी यूनिट को दिखाया है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम विजेता रह सकती है। मजबूत टॉप ऑर्डर के साथ ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम में अनुभवी ऑलराउंडर है। गेंदबाजी यूनिट में भी मेगन शुट्ट,अलाना किंग जैसी बेहतरीन गेंदबाज है।

इंडिया वूमेन को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए बड़े स्कोर के साथ-साथ टीम के गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विश्व कप से पहले दोनों टीम इस श्रृंखला के जरिए एक बेहतर रणनीति के साथ विश्व कप में उतरना चाहेंगी।

IN-W vs AU-W 2nd ODI में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गौड़

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

IN-W vs AU-W एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Tagged:

IND-W vs AUS-W IN-W vs AU-W 2nd ODI Prediction IN-W vs AU-W 2nd ODI

पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया वूमेन (AU-W) ने जीत लिया था।

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है।