New Update
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक थे। निचले क्रम में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम इंडिया को कई अविश्वसनीय जीत दिलाई है। भारत ही नहीं फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भी वह कमाल के रहे हैं। लेकिन यह बात शायद ही किसी को याद हो कि एमएस धोनी पाकिस्तान टीम के पूर्व खूंखार बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ मिलकर ओपनिंग कर चुके हैं। तो आइए जानते हैं उस मैच के बारे में जब माही (MS Dhoni) और कामरान अकमल की जोड़ी ने टीम के लिए ओपनिंग की थी.…
कामरान अकमल के साथ खेल चुके हैं MS Dhoni
- भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देखने का सपना हर क्रिकेट फैन का होता है। बहुत ही कम ऐसे अवसर होते हैं जब टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम के धाकड़ खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।
- जब भी दोनों देशों के खिलाड़ी एक-साथ मैदान पर आते हैं तो दर्शकों का उत्साह चरम पर होता है। आपको बता दें कि भारत में एक लीग खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी ने एक-साथ फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था।
- दरअसल, साल 2005 में ब्रैडमैन ट्वेंटी-20 कप 2005 का आयोजन किया गया था, जिसका हिस्सा पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भी रहे थे। इस दौरान कामरान अकमल और एमएस धोनी ने फ्रेंचाइजी के लिए एक साथ खेला था।
MS Dhoni ने खेली थी तूफ़ानी पारी
- इस टी20 लीग में एमएस धोनी (MS Dhoni) और कामरान अकमल ब्रैडमैन XI की जर्सी में नजर आए थे। 20 अगस्त को टीम का सामना चेमप्लास्ट से हुआ।
- बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टॉस जीतकर चेमप्लास्ट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए।
- जवाब में ब्रैडमैन इलेवन के लिए कामरान अकमल और एमएस धोनी (MS Dhoni) की जोड़ी ओपनिंग करने आई, जो कि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहे।
MS Dhoni बने प्लेयर ऑफ द मैच
- कामरान अकमल दो गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- उन्होंने 61 गेंदों में छह चौकों और छह ही छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। इस प्रदर्शन के चलते उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: दुनिया का इकलौता बल्लेबाज जिसने लगाए 199 शतक और ठोके 61760 रन, सचिन-कोहली भी हैं इससे बहुत पीछे