साल 2022 में इन 3 खिलाड़ियों ने T20 में किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, BCCI के भरोसे को किया चकनाचूर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team india's Worst Players in 2022 T20 Format

टीम इंडिया (Team India) साल 2022 आसीसी टूर्नामेंट के हिसाब से काफी निराशाजक रहा है. टीम इंडिया और फैंस इस वर्ष को भुलकर आगे बढ़ना चाहेंगे. इस साल दो वैश्विक टी20 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें भारत दोनों ही टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में असफल रहा.

पहला एशिया कप की बात करें तो टीम इंडिया सुपर-4 में हार कर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दूसरा ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गए.जिसमें गेंदबाजों की नाकामी के चलते 10 विकेट की हार से सामना करना पड़ा था. जिसमें इन 3 खिलाड़ियों ने सबसे खराब प्रदर्शन किया था.

1. केएल राहुल

KL Rahul KL Rahul

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब बलल्लेबाजी के चलते फैंस के निशाने पर बने रहे. जो बड़ी पारी खेलने में बुरी से फ्लॉप साबित हुए. राहुल का भारत के लिए सभी प्रारूपों में रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

वह बुरी तरह से फॉर्म से बाहर दिखे और लगभग पूरे साल उनका यही हाल देखने को मिला है. वह टी20 विश्व कप में बड़े मैचों में भारत के लिए रन नहीं बना पाए और कई बार सस्ते में आउट होकर चलते बने. बता दें कि केएल राहुल ने 16 टी20 मैचों में औसत-28.93 की 434 रन बनाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है.

2. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

टीम इंडिया (Team India) के 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल में कुछ अच्छी पारियों के दम पर टी20 विश्व कप में जगह बनाई थी. लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए. उन्हें टी20 विश्व कप 202 में फिनिशर के रूप में चुना गया था.

लेकिन वह उस प्रतिष्ठा पर खरा उतरने में असफल रहे. डीके के पास कई ऐसे मौके आए जब वो अपने अनुभव का पूरी तरह से इस्तेमाल करते हुए विस्फोटक पारी खेल सकते थे, लेकिन भारतीय कीपर-बल्लेबाज लगातार रन बनाने में विफल रहे. बता दें कि  कार्तिक ने 28 टी20I में 20.50 की खराब औसत से 287 रन बनए हैं.

3. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना में चोटिल हो गए हैं. उम्मीद करते हैं कि पंत ठीक होकर शानदार वापसी करेंगे. लेकिन उनके साल 2022 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनके आंकडे थोड़ा परेशान कर सकते हैं. जबकि वह धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में अपनी साख जमाने वाले पंत  T20Is मेंभारत के सबसे कम स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में से एक है. इस साल 25 मैच खेले और 21 बार बल्लेबाजी करते हुए 21 की खराब औसत से 364 रन बनाए हैं और सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है. वह कई मौकों पर सस्ते में आउट होकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़े: कुलदीप-चहल की टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी करने आ रहा है यह मिस्ट्री गेंदबाज!, IPL में तबाही मचाते हुए आएगा नजर

team india kl rahul Dinesh Karthik rishabh pant