Australia Team: तीसरे टेस्ट में यह कंगारू खिलाड़ी टीम इंडिया के नाक में कर देगा दम, दांव पर लगा रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Australia Team: तीसरे टेस्ट में यह कंगारू खिलाड़ी टीम इंडिया के नाक में कर देगा दम, दांव पर लगा रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड

Australia Team: भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दोनों मैच में जीत दर्ज कर सीरीज जीतने का बिगुल बजा दिया है। टीम इंडिय ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैंच में पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 6 विकेट से कंगारूओं (Australia Team) को पटखनी दी। इन दोनों जीत के साथ भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे निकल गई है। वहीं मेहमान टीम पिछड़ चुकी है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए इंदौर में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अहम होने वाला है। ऐसे में इस श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का विस्फोटक बल्लेबाज कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला है। हालांकि, यह खिलाड़ी पहले और दूसरे टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप साबित रहा था। लेकिन तीसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी से रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है।

पोंटिंग-सुनील का टूटेगा रिकॉर्ड

Steve Smith IPL Stats - Player Profile - IPL Cricket Match

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के लिए भारतीय दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं बीत रहा है। इस दौरे पर कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय टीम के गेंदबाजों के आगे अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का जौहर नहीं दिखा सके थे। लेकिन, 2 मैचों में अपने बल्ले से करिश्माई बल्लेबाजी नहीं करने वाले कंगारू टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) तीसरे मुकाबले में एक अच्छी पारी खेल कर रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

यदि स्मिथ इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलते है तो वह बॉर्डर गावस्कर में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वर्तमान में उनके बल्ले से 11 शतक आए है। वहीं पोंटिंग और गावस्कर के कुल 12-12 शतक ठोक कर पहले स्थान पर बने हुए है। लेकिन, स्मिथ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शतक लगाते है तो वह पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Steve Smith रोहित के शतक की कर सकते है बराबरी

Stats that underline Smith's greatness | cricket.com.au

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) निश्चिंत ही विश्व के सबसे महान बल्लेबाजो (Australia Team) में शुमार हो चुके है। वह जैसे-जैसे उम्र दराज हो रहे है वैसे -वैसे उनके क्रिकेट करियर में निखार आ रहा है। वह मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में यानी इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 42 शतक लगा चुके है। वहीं उन्होंने शतक लगाने में मामले में कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के 42 शतक के बराबर पहुंच चुके है। वहीं भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर वह रोहित के 43 शतक की बराबर कर सकते है।

Steve Smith का क्रिकेट करियर

Steve Smith – Player Profile | Australia | Sky Sports Cricket

स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज (Australia Team) है। हालांकि, वह वनडे और टी20 में भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने 1 साल के क्रिकेट बेन के बाद अपने बल्ले से बेहद शानदार खेल खेला है। स्मिथ ने टेस्ट और वनडे में कुल 94 और 139 मैचे खेले है। क्रमश 8718 और 4917 रन बनाए है। जिसमें वनडे में 12 और टेस्ट में कुल 30 शतक जड़े है।

यह भी पढ़ें: ‘पनौती के कारण हमारी कुड़ियां हार गईं..’ सेमीफानल में टीम इंडिया की हार से बौखलाए फैंस, जय शाह पर फोड़ा ठीकरा

indian cricket team Ricky Ponting steve smith ind vs aus Australia team Border gavaskar Trophy 2023