6,6,6,6,6,6,6..... वनडे में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़ा अंग्रेजों का गुरुर, 50 ओवर में 506 रन ठोक इंग्लैंड के 498 को छोड़ा पीछे

Published - 01 Oct 2025, 01:33 PM | Updated - 01 Oct 2025, 01:55 PM

Indian Players

Indian Players : भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 506 रन बनाकर इंग्लैंड के 498 रनों के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

भारतीय बल्लेबाजों ने पूरे मैदान में छक्कों की ऐसी बारिश की, जिससे विपक्षी टीम के होश उड़ गए। उनकी असाधारण पावर-हिटिंग ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों को भी हैरान किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने अब वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया मानक स्थापित कर दिया है।

वनडे में Indian Players ने तोड़ा अंग्रेजों का गुरुर

वनडे क्रिकेट में वह दिन भी आ गया, जिसका फैन्स को लंबे समय से इंतजार था। भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 506 रन ठोक दिए। इस तरह उन्होंने न सिर्फ इंग्लैंड के 498 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नई मिसाल कायम की, बल्कि उनके गुरुर को भी तोड़ा।

इंग्लैंड ने जून 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498/4 का स्कोर बनाया था। जिसे भारतीय बल्लेबाजों (Indian Players) की आक्रामक पारी ने नवंबर 2022 में पीछे छोड़ते हुए 500 के पार का स्कोर बना दिया। छक्कों की बरसात के बीच यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनामा घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में करके दिखाया है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक-गिल-हर्षित बाहर, टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले 16 खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने

इंग्लैंड के रिकॉर्ड पर भारी भारतीय पारी

इंग्लैंड ने 17 जून 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ अमस्टेलवीन में खेलते हुए 498 रन बनाए थे। उस मैच में फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और कप्तान जॉस बटलर (162*) ने तूफानी शतक जड़े थे। इसके अलावा लियम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में नाबाद 66 रन जड़कर स्कोर को 498 तक पहुंचाया था। उस समय यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना था।

इस विशाल स्कोर को देखते हुए क्रिकेट पंडितों का मानना था कि अब 500 रन का आंकड़ा भी दूर नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने इस भविष्यवाणी को सच साबित करते हुए 506 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड का घमंड तोड़ दिया। इससे साफ हो गया कि वनडे क्रिकेट अब नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां बल्लेबाज 300 या 350 पर नहीं रुकते, बल्कि 500 रन का टारगेट भी पार कर सकते हैं।

50 ओवर में ठोके रिकॉर्ड 506 रन

दरअसल, वनडे क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा नवंबर 2022 तक एक आश्चर्यजनक बात हुआ करती थी, लेकिन भारत की घरेलू क्रिकेट ने इसे भी सच साबित कर दिखाया। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506/2 का स्कोर बनाकर इतिहास रचा था। इस मैच में नारायण जगदीशन ने महज 141 गेंदों पर 277 रन की दमदार पारी खेली थी। उनकी पारी 25 चौके और 15 छक्कों से सजी थी।

जगदीशन के साथ साई सुदर्शन ने भी बल्ले का जोर दिखाते हुए 154 रन बनाए थे। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 416 रन की साझेदारी हुई थी। हालांकि मैच में जगदीशन 300 का आंकड़ा छूने से चूक गए, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि भविष्य में वनडे क्रिकेट में कोई बल्लेबाज ट्रिपल सेंचुरी बना सकता है।

जिस प्रकार इन भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में धुआंधार बैटिंग की वो दर्शाता है कि निकट भविष्य में 500 प्लस का स्कोर भी सामान्य बात हो सकती है। वैसे जिस तेजी से क्रिकेट के प्रारूप टेस्ट से वनडे और टी20 इंटरनेशनल की तरफ बढ़ा है, हो सकता है फटाफट क्रिकेट के तौर पर और भी छोटा प्रारूप सामने आ जाए।

ये भी पढ़ें- पड्डीकल, रेड्डी, जगदीशन, कृष्णा बाहर, गिल, जुरेल, केएल..... अंदर, अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने

Tagged:

Sai Sudarshan ENGLAND TEAM ODI Cricket Vijay Hazare Trophy 2022 Narayan Jagadeesan Indian Players