रमजान में भारत के लिए जीत की दुआ करता था यह अफगानी क्रिकेटर, इस एक्ट्रेस की तरह चाहता था बीवी
Published - 13 Jun 2018, 07:08 AM

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं. वह धोनी को अपना हीरो मानते हैं और खुद को ‘MS’ कहलाना पसंद करते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू शहजाद खुद से जुड़े कई खुलासे किये. उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ क्या है. साथ ही शहजाद ने अपने बॉलीवुड क्रश के बारे में भी बताया.
उन्होंने आगे बताया कि एक बार मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे थे. मैंने माही भाई से कॉल कर पूछा क्या करूं, लोग क्या कहेंगे? इस बात पर धोनी नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि सिर्फ तुम अपने क्रिकेट पर ध्यान दो. इतने छोटे दिमाग में टेंशन लेकर क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. इस बात को मैं आज भी फॉलो करता हूं.
शहजाद ने अपने धोनी प्रेम का जिक्र करते हुए बताया कि "एक बार भारत और श्रीलंका का मैच चल रहा था. उस टाइम भी रमजान का महीना चल रहा था. धोनी बैटिंग कर रहे थे. भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी. अफतारी का समय हो गया था, मेरे सामने खाना रखा हुआ था फिर भी मैं धोनी के लिए और भारत के लिए दुआ कर रहा था. जब भारत मैच जीत गया तब मैनें निवाले को हाथ लगाया."
बॉलीवुड में फेवरेट एक्टर के बारे में पूछे जाने पर शहजाद ने अजय देवगन और शाहरुख़ खान का नाम लिया. वहीं अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में जिक्र करते हुए इस खिलाड़ी ने विद्या बालन का नाम किया. वे इसी तरह की अपनी बीवी भी चाहते थे. शहजाद की फेवरेट बॉलीवुड फिल्म देवदास है.