इंग्लैंड दौरे के बीच कोच ने ही टीम का साथ छोड़ने का किया ऑफिशियल ऐलान, बोले- 'अब बस इतना ही साथ था इसलिए...'

Published - 09 Jul 2025, 02:01 PM | Updated - 09 Jul 2025, 02:32 PM

Dale Steyn, sunrisers eastern cape , sat20 , england tour , ind vs eng

England tour: इंग्लैंड दौरे पर इंग्लिश टीम के साथ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही भारतीय टीम लीड्स में मिली शर्मनाक हार के बाज एजबेस्टन टेस्ट से वापसी कर चुकी है। इसी के साथ ही भारतीय टीम का मनोबल भी आसमान छू रहा होगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर अब लॉर्ड्स के मैदान पर विजय प्राप्त करने के उद्देश्य से उतरेंगी।

लेकिन उससे पहले ही दिग्गज कोच ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर सभी को हैरत में डाल दिया है। उन्होंने खुद इंग्लैंड दौरे (England tour) के बीच आधिकारिक तौर पर पद से हटने की घोषणा की है। अब कौन हैं ये दिग्गज गेंदबाज, आइए जानते हैं।

England tour के बीच में ही इस दिग्गज कोच ने छोड़ा पद

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे (England tour) पर है। इस सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के हमवतन पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने SAT20 में सनराइज ईस्टर्न केप के गेंदबाजी कोच की भूमिका से हटने का फैसला किया है।

उनका यह फैसला काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि वह इस टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काफी सफल रहे हैं। दरअसल, उनकी कोचिंग में टीम ने 3 सीज़न में 3 बार फाइनल खेला है, जिसमें से उसे दो बार खिताब पर जीत और एक ही बार हार का सामना करना पड़ा है।

डेल स्टेन ने पद छोड़ने के बाद किया भावुक पोस्ट

इंग्लैंड दौरे (England tour) के बीच में ही काव्या मारन की मालिकाना हक वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप फ्रेंचाइजी के कोचिंग से हटने वाले डेल स्टेन ने खुद टीम से नाता तोड़ लिया है। इस दिग्गज ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर ट्ववीट करते हुए लिखा,

"सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का बहुत-बहुत शुक्रिया। अब तक के सबसे बेहतरीन प्रबंधन/कोचिंग स्टाफ के साथ काम करना वाकई खुशी की बात रही है। 3 सीज़न और 3 फ़ाइनल, दो बार जीत और एक बार उपविजेता रहा। इससे ज़्यादा और क्या चाहिए, मुझे बहुत अच्छा लगा। टीम को सीज़न 4 के लिए शुभकामनाएँ। शुक्रिया और अच्छे काम के लिए।"

डेल स्टेन का कोचिंग करियर रहा शानदार

  • बता दें कि 2021 में सभी फॉर्मेट से रिटायर होने के बाद डेल स्टेन ने कोचिंग में हाथ आजमाया। इस दौरान वह SAT20 के पहले सीजन से SRH टीम के साथ थे।
  • उन्होंने टूर्नामेंट के पहले तीन संस्करणों में शानदार सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
  • उन्होंने पहले दो सीज़न में टीम को खिताब दिलाया। इसके बाद, 2025 सीज़न में उनकी कोचिंग में टीम उपविजेता रही है।
  • ऐसे में उनका अचानक टीम का साथ छोड़ने का फैसला हैरान और स्तब्ध करने वाला है।

आईपीएल से भी तोड़ चुके हैं नाता

भारत के इंग्लैंड दौरे (England tour) से पहले कोचिंग से हटने वाले डेल स्टेन इससे पहले SRH से आईपीएल में भी नाता तोड़ लिया था। दरअसल, उन्हें 2022 के आईपीएल सीजन में गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने 2024 में यह पद छोड़ दिया। इसके बाद जेम्स फ्रैंकलिन ने उनकी जगह ली। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईस्टर्न कैप्स में उनकी जगह कौन लेगा।

डेल स्टेन का आईपीएल करियर

भारत के इंग्लैंड दौरे (England tour) के दौरान गेंदबाजी कोच की भूमिका से हटने वाले डेल स्टेन (Dale Steyn) का आईपीएल करियर लंबा रहा है। उन्होंने आखिरी बार 2020 में लीग में खेला था। इसके बाद उन्होंने हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उनके करियर की जानकारी नीचे दी जा सकती है।

सीज़न

मैच

गेंदें

रन

विकेट

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

औसत

इकॉनमी

स्ट्राइक रेट

4 विकेट

5 विकेट

करियर कुल

95

2176

2508

97

3/8

25.86

6.92

22.43

0

0

2020

3

70

133

1

1/33

133.00

11.40

70.00

0

0

2019

2

48

69

4

2/29

17.25

8.62

12.00

0

0

2016

1

12

17

0

0/17

-

8.50

-

0

0

2015

6

114

170

3

2/38

56.66

8.94

38.00

0

0

2014

14

336

431

11

2/20

39.18

7.69

30.54

0

0

2013

17

407

384

19

3/11

20.21

5.66

21.42

0

0

2012

12

280

285

18

3/8

15.83

6.10

15.55

0

0

2011

12

273

299

14

3/16

21.35

6.57

19.50

0

0

2010

15

354

406

15

3/18

27.06

6.88

23.60

0

0

2009

3

54

62

2

1/21

31.00

6.88

27.00

0

0

2008

10

228

252

10

3/27

25.20

6.63

22.80

0

0

Tagged:

Ind vs Eng Sunrisers Eastern Cape Dale Steyn England tour sat20
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर