एशिया कप 2025 स्क्वाड घोषणा के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज
Published - 19 Aug 2025, 02:17 PM | Updated - 19 Aug 2025, 02:29 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की निगाहे टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर टिकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच से मुलाकात 19 अगस्त को बीसीसीआई से होनी है.
जिससे बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय दल का ऐलान किए जाने की संभावना है, लेकिन टीम की घोषणा किए जाने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बीच इंजरी के चलते एक स्टार गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Asia Cup 2025 के बीच ये खिलाड़ी हुआ बाहर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की पूरी तैयारी जोरों पर हैं. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए टीमों का स्क्वाड का ऐलान किए जाने का सिलसिला जारी है. भारतीय टीम का भी 19 अगस्त को ऐलन किया जा सकता है.
वहीं इस बीच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले अफ्रीका क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अपने दाहिने टखने में सूजन के कारण बाहर है. 30 वर्षीय रबाडा का सोमवार (18 अगस्त) को स्कैन कराया गया, जिसमें चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई.
NEWS ALERT
— CricInformer (@CricInformer) August 19, 2025
Kagiso Rabada ruled out of ODI series against Australia due to right ankle inflammation.
Kwena Maphaka named as his replacement in the squad.#AUSvSA #Cricket #rabada #Cricket #SouthAfrica pic.twitter.com/OUipVaPGIc
ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेयलिया दौरे पर है. ऐसे में वनडे सीरीज से बाहर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) स्वदेश नहीं लौंटेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कगिसो रबाडा को ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए कहा हैं.
इस दौरान कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और राष्ट्रीय टीम के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में पुनर्वास से गुजरेंगे. वहीं केर्न्स में होने वाले पहले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर और वियान मुल्डर की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को चुना है. यह तीनों तेज गेदबाज पहले वनडे मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा बने है जो रबाडा की कमी पूरा करना चाहेंगे.
11 साल से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीती है वनडे सीरीज
साउथ अफ्रीका टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारी पड़ती दिख रही है. इस साल जून में खेले गए WTC 2025 के फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर पहली पारी WTC का खिताब अपने नाम किया. वहीं वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हालत अफ्रीका टीम के सामने पतली नजर आती है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2014 में अफ्रीका के सामने वनडे सीरीज जीत थी, जिसके बाद से 11 साल का समय हो गया है. इस दौरान 4 बार दोनों टीमों के बीच बनडे सीरीज खेली गई है. जिसमें हर बार ऑस्ट्रेलिया को हार का ही सामना करना पड़ा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा. क्या इस बार कंगारू टीम वनड़े सीरीज में जीतने में सफल हो पाती या नहीं
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और प्रेनेलन सुब्रायन.
Australia vs South Africa ODI सीरीज 2025 शेड्यूल
मैच क्रम | तारीख | स्थान (स्टेडियम) | प्रारंभ समय (IST) |
---|---|---|---|
पहला ODI | 19 अगस्त 2025 | कैज़लीज़ स्टेडियम, केर्न्स | सुबह लगभग 10:00 बजे |
दूसरा ODI | 22 अगस्त 2025 | ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके | सुबह लगभग 10:00 बजे (IST) |
तीसरा ODI | 24 अगस्त 2025 | ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके | सुबह लगभग 10:00 बजे (IST) |
यह भी पढ़े : Asia Cup 2025के लिए BCCI ने किया स्क्वॉड का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी UAE की टिकट
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर
FAQs
दूसरा ODI – 22 अगस्त 2025, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके
तीसरा ODI – 24 अगस्त 2025, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके