IPL 2026 नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों, फ्रेंचाइज़ियां तिजोरियां खाली करने को होगी तैयार
Published - 09 Dec 2025, 04:54 PM | Updated - 09 Dec 2025, 05:09 PM
Table of Contents
आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इस मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। अब सभी फ्रेंचाइज़ियाँ नीलामी के ज़रिए अपनी टीम को और मजबूत बनाने तथा बेहतरीन संयोजन तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही हैं।
इस ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स लेकर आ रही हैं इन दोनों टीमों के पास क्रमशः 43.4 और 64.3 करोड़ का पर्स हैं जिससे यह भारी रकम में बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल करेंगे।
आज हम बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों की जो IPL 2026 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं किन पांच खिलाड़ियों को मिलेगी सबसे बड़ी रकम ?
IPL 2026 नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस बार के IPL 2026 ऑक्शन में टीमों के बीच काफी मांग में रह सकते हैं और उन पर महंगी बोली लग सकती हैं। ग्रीन बतौर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में उपयोगी योगदान देते हैं, साथ ही बेहतरीन फील्डिंग भी करते हैं। उनकी खासियत यह है कि वे टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
चोट की वजह से ग्रीन पिछले सीजन में आईपीएल नहीं खेल पाए थे, लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने दो सीजन में 29 मैचों में हिस्सा लिया और 41.5 की औसत से 707 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
रवि बिश्नोई
भारतीय लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई इस बार के IPL 2026 ऑक्शन में टीमों की टॉप पसंद बन सकते हैं। तेज़ और सटीक गुगली के लिए मशहूर बिश्नोई पावरप्ले से लेकर मिडिल ओवर्स तक कहीं भी प्रभावी गेंदबाज़ी कर लेते हैं।
IPL में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 77 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.22 रहा है।
कई मैचों में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगातार स्थिर प्रदर्शन किया है। इसी कारण उम्मीद है कि फ्रेंचाइज़ियाँ IPL 2026 ऑक्शन में अपनी स्पिन यूनिट को मजबूत करने के लिए उन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं।
डेविड मिलर
डेविड मिलर IPL 2026 ऑक्शन में एक बार फिर बड़ी चर्चा का हिस्सा बनने वाले हैं। बाएं हाथ के इस अनुभवी फिनिशर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है, लेकिन उनकी क्षमताओं को देखते हुए कई टीमें उन पर दांव लगाने को तैयार होंगी।
मिलर IPL में अब तक 141 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 35.7 की शानदार औसत से 3077 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं। मैच खत्म करने की उनकी क्षमता को देखते हुए अनुमान है कि ऑक्शन में उन पर भारी बोली लग सकती है।
आकाश दीप
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया है। आकाश दीप ने अब तक IPL में 14 मैच खेलकर 10 विकेट हासिल किए हैं, हालांकि उनका करियर इकॉनमी रेट 11.83 रहा है, जो काफी महंगा माना जाता है।
2025 सीजन में भी उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 12 से ऊपर रही, जिसके चलते LSG ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला लिया।
इसके बावजूद आकाश दीप की स्किल्स, पेस और डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि मिनी ऑक्शन में कई टीमें उन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं, खासकर वे फ्रेंचाइज़ियाँ जिन्हें तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मजबूती की जरूरत है।
जेक फ्रेज़र-मैकगर्क
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ जेक फ्रेज़र-मैकगर्क ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 330 रन बनाए थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में INR 9 करोड़ देकर RTM कार्ड के ज़रिए उन्हें खरीदा।
लेकिन 2025 सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा, जहाँ वे 6 मैचों में सिर्फ 55 रन ही बना सके और औसत मात्र 9.17 रहा। लगातार खराब फॉर्म के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया।
इसके बावजूद, उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार के मिनी ऑक्शन में कई टीमें उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
ये भी पढ़े : राहुल द्रविड़ के चहेते के साथ कोच गंभीर कर रहे सौतेला व्यवहार, अब तक एक बार भी टीम में नहीं दिया मौका
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।