IPL 2026 ऑक्शन में इन 4 खिलाड़ियों पर लगी उम्मीद से ज्यादा की बोली, नहीं करते थे इतनी रकम डिजर्व
Published - 16 Dec 2025, 10:01 PM | Updated - 16 Dec 2025, 10:09 PM
Table of Contents
16 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2026 (IPL 2026) का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
इस ऑक्शन में जहां कई बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन पर उम्मीद से कहीं ज्यादा रकम खर्च की गई। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के मुताबिक, इन खिलाड़ियों को मिली कीमत उनके हालिया प्रदर्शन और अनुभव के मुकाबले काफी ज्यादा रही।
आज हम ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें IPL 2026 की नीलामी में उम्मीद से कहीं ज्यादा बोली मिली, लेकिन माना जा रहा है कि वे इस बड़ी रकम को पूरी तरह डिज़र्व नहीं करते थे।
IPL 2026 ऑक्शन में इन 4 खिलाड़ियों पर लगी उम्मीद से ज्यादा की बोली
लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल ऑक्शन 2026 (IPL2026) के पहले राउंड में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि, दूसरे राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया, जो कई लोगों के लिए हैरान करने वाला फैसला रहा।
आईपीएल 2025 सीजन में लियाम लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
उन्होंने 2025 सीजन में कुल 10 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 112 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 16.00 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 133.33 रहा। वह पूरे सीजन में केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रन रहा।
इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल 2026 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 13 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च कर उन्हें खरीदना क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
मथीशा पथिराना
श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। IPL 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था।
आईपीएल 2025 सीजन में पथिराना ने कुल 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 13 विकेट जरूर हासिल किए, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 10 से अधिक का रहा। तेज़ गेंदबाज़ के रूप में लगातार रन लुटाने के चलते उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं माना गया।
ऐसे औसत प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल 2026 की नीलामी में उन्हें इतनी बड़ी रकम मिलना क्रिकेट फैंस और जानकारों के लिए चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
प्रशांत वीर
अमेठी के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने IPL 2026 की मिनी नीलामी में सबको चौंका दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अब तक का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया। सीमित घरेलू अनुभव के बावजूद इतनी बड़ी रकम मिलना हैरान करने वाला रहा।
20 वर्षीय प्रशांत ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ 2 मैच खेले हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट में 9 मैचों में 112 रन और 12 विकेट उनके नाम हैं। अनकैप्ड होने के बावजूद उन पर की गई रिकॉर्ड बोली उन्हें एक बड़े फ्यूचर प्रोजेक्ट के तौर पर दिखाती है।
कार्तिक शर्मा
19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा भी IPL 2026 मिनी ऑक्शन के सबसे चौंकाने वाले नामों में शामिल रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख की बेस प्राइस वाले इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए।
घरेलू टी20 क्रिकेट में सीमित मैच खेलने के बावजूद उनका 160 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट चर्चा में रहा है। हालांकि, अनुभव की कमी के बावजूद इतनी भारी रकम मिलना कई क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।