पाकिस्तान के खिलाफ ये 3 भारतीय खिलाड़ी ही हैं काफी, मुंह से छीन लेंगे हारी हुई बाजी

Published - 02 Jun 2024, 11:43 AM

In the ind vs pak match these 3 Indian players will outweigh Pakistan

IND vs PAK: टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने टी20 विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत करने जा रही है। 9 जून को बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मेगा मैच होगा है। 9 जून को होने वाले हाई वोल्टेज मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। खासकर भारत के तीन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। अगर ये तीन खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वे पाकिस्तान को एकतरफा मात दे देंगे। कौन हैं वे तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

IND vs PAK मैच में टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

विराट कोहली

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। उन्होंने कई बार पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत को मैच जितवाए हैं। पिछले साल का टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर 2013 का एशिया कप, सभी में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है।

आपको बता दें कि कोहली ने 2009 से लेकर 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 26 मैच खेले हैं। उन्होंने मैच में 61 की औसत और 108 की स्ट्राइक रेट से 1166 रन बनाए हैं। कोहली ने तीन शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में कोहली से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

जसप्रीत बुमराह

विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहेंगी। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में उन्होंने 13 मैच खेले और 6 की कंजूसी वाली इकॉनमी से 20 विकेट लिए। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि बुमराह इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं।

वहीं अगर पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन वह भी काफी शानदार रहा है। 2016 से 2023 तक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4 और औसत 32 रही। ऐसे में बुमराह से आने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK ) मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

रवींद्र जडेजा

बुमराह और कोहली के अलावा भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में रवींद्र जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आपको बता दें कि जडेजा का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है। लेकिन वह जिस तरह के खिलाड़ी हैं, टीम इंडिया उन्हें कभी भी ड्रॉप नहीं करना चाहेगी। क्योंकि वह गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों में ही माहिर हैं। खास बात यह है कि वो पाक जैसी टीम के खिलाफ प्रेशन झेलने के अनुभवी हैं, जो टीम इंडिया के लिए प्लस प्वाइंट है।

अगर पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। जडेजा ने 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 180 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40 का रहा है। साथ ही उन्होंने इन मैचों में 16 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

यह भी पढ़ें: झुग्गी-झोपड़ी में हुआ जन्म, दाने-दाने का था मोहताज, अब बना क्रिकेटर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डेब्यू कर धमाल मचाने को है तैयार

Tagged:

IND vs PAK jasprit bumrah ravindra jadeja Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.