IPL इतिहास के वो 3 मौके जब मालिकों ने खिलाड़ियों के साथ किया बुरा व्यवहार, एक ने तो कर दी थी हाथा पाई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL इतिहास में 3 मौके जब मालिकों ने खिलाड़ियों के साथ किया बुरा व्यवहार, एक ने तो कर दी थी हाथा पाई

IPL के 57वें मुकाबले के लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) सुर्खियों में बने हुए हैं. हैदराबाद से मिली शर्मनाक हार के बाद संजीव अपना आपा खो बैठे. उन्होंने मैच के बाद कप्तान केएल राहुल को कैमरे के सामने जमकर खरी-खोठी सुनाई. इस दौरान केएल राहुल चुपचाप डर और असहज उनकी बातें सुनते हुए नजर आए. LSG के मालिक के इस रवैये के बाद फैंस में काफी गुस्सा है.

क्रिकेट प्रेमियों का मनना हैं कि उन्हें ऑन फिल्ड इस तरह से केएल राहुल को नहीं डाटना चाहिए था, वह भले ड्रेसिंग में उनके साथ कुछ भी कहा सुनी कर लेते हैं. मगर मैच के दौरान इस तरह बेअदबी नहीं करनी चाहिए थी. आपको बता दें कि यह IPL का पहला मामला नहीं है.  इससे पहले भी 3 बार इन सीनियर खिलाड़ियों को भी बेइज्जत किया गया है.

1. केएल राहुल (LSG)

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी कप्तानी में LSG को IPL के इतिहास में सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.  उनकी साधारण कप्तानी के चलते IPL के 56वें मुकाबले में SRH ने 8 मई को 166 रनों के लक्ष्य को मात्र 58 गेंदों में हासिल कर लिया.

जिसके बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) बुरी तरह बिखर गए. उन्होंने मैच के दौरान कप्तान की क्लास लगा दी. वह सरेआम मैच के दौरान उन्हें बुरी भली कहते नजर आए. जिसके बाद केएल राहुल का मुंह बुरी तरह से उतर गया.

2. डेविड वॉर्नर (SRH)

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का है. वह लंबे समय से IPL खेल रहे हैं. उन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन, बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि उनके साथ भी केएल राहुल वाला मामला पेश आया था. बता दें कि साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला खिताब जीता था.

लेकिन, उसके बावजूद भी उनके फ्रेंचाइजी से रिश्ते खराब होने लगे थे, उनकी जगह साल 2021 में केन विलियमसन  को कप्तान बनाया गया. यहा तक को ठीक था. लेकिन, उनसे बिगड़ते रिश्तों की वजह से प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया. फ्रेंचाइजी और से उन्हें ब्लॉक तक कर दिया. जिसका खुलासा खुद वॉनर ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर किया. 

3. रॉस टेलर (RR)

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) की IPL में साल 2008 में एंट्री हुई. वह RCB, RR और Pune Warriors की टीम का हिसा रहे. इस दौरान उन्होंने 55 मुकाबले खेले. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने आईपीएल से जुड़ी एक घटना का जिक्र अपनी किताब ब्लैक एंड व्हाइट में किया.

जिसमें उन्होंने RR की टीम के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए और लिखा कि मैरे साथ बुरा बर्ताव किया गया और 3-4 थप्पड़ मारे गए. जब वह पंजाब के खिलाफ के खिलाफ 195 रनों का पिछा करते हुए शून्य पर आउट हो गए थे. यह घटना आईपीएल 2011 की है जब उन्होंने इस टीम को ज्वाइन किया था.

यह भी पढ़े: पंजाब किंग्स के लिए आई खुशखबरी, RCB के खिलाफ प्रीति जिंटा ने खेला बड़ा दांव, 26 शतक ठोकने वाले को जोड़ा साथ

ipl kl rahul david warner Ross Taylor IPL 2024