पहले टेस्ट मैच में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का ओपनिंग करना लग रहा तय

author-image
Vineet Kishor
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के सामने एक बहुत बड़ी परेशानी खड़ी है, जो ओपनिंग बल्लेबाजी कर लिए है. दरअसल, सभी फैंस जानना चाहते हैं कि एडिलेड टेस्ट में कौन से 2 भारतीय खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

भारत के पास ओपनिंग बल्लेबाजी के 4 विकल्प

publive-image

भारतीय टीम के पास एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग के 4 विकल्प नजर आ रहे हैं. टीम के पास जहां मयंक अग्रवाल है. वहीं शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के रूप में 2 युवा ओपनर बल्लेबाज है.

वहीं टीम के पास टेस्ट में वापसी कर रहे केएल राहुल का विकल्प भी मौजूद है. फिलहाल रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं है.

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ में से किन्ही 2 ओपनर बल्लेबाजों को विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना है.

मयंक और गिल को मिल सकती ओपनिंग की जिम्मेदारी

publive-image

मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे, इसलिए टीम मैनेजमेंट उनकी जगह शुभमन गिल को अजमा सकती है.

वहीं मयंक अग्रवाल का अब तक का टेस्ट करियर काफी अच्छा रहा है, इसलिए उनका पहले टेस्ट में ओपनिंग करना तय लग रहा है. केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का इंतजार करना पड़ सकता है.

इस प्रकार हो सकता भारत का बल्लेबाजी क्रम

publive-image

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह 

भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन और इस बल्लेबाजी क्रम के साथ उतर सकती है. यह प्लेइंग इलेवन और यह बल्लेबाजी क्रम काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रहा है, इसलिए यह टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले टेस्ट मैच में हरा सकती है.

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल मयंक अग्रवाल