Akash Deep: रांची में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बॉलिंग ऑल राउंडर आकाश दीप (Akash Deep) को डेब्यू करने मौका मिला. इस मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वह कभी नहीं भुला पाएंगे. आकाश दीप ने अपने दूसरे ओवर के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया. लेकिन, उनका डेब्यू मैच में विकेट लेने का सपना अचानक टूट गया. फील्ड अंपायर ने उन्हें विकेट देने से साफ इनकार कर दिया.
Akash Deep के लिए शुरूआत रही अनलकी
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बॉलिंग ऑल राउंडर आकाश दीप (Akash Deep) को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के द्वारा डेब्यू कैप मिली. इस खास मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे. आकाश दीप (Akash Deep) को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंद थमाई.
लेकिन, आकाश दूसरे ओवर में न इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) को क्लीन बोल्ड करने बावजूद भी विकेट अपने खाते में नहीं जोड़ सके. अपनी छाप उन्होंने इस गेंद पर छोड़ दी थी. लेकिन, उन्होंने जिस गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज को आउट किया वह नो बॉल डिलिवरी निकली. जिसकी वजह से अंपायर ने OUT बल्लेबाज को वापस नॉट आउट करार देते हुए उन्हें फिर बल्लेबाजी करने की अनुमति दी. इसके बाद आकाश दीप का विकेट सेलिब्रेशन निराशा में बदल गया. उनकी यह खुशी सिर्फ पल भर में चकनाचूर हो गई.
Akash Deep strikes.......... but there's a twist, it's a no-ball ☹️
— CricTracker (@Cricketracker) February 23, 2024
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/fxBtgNZQvH
आकाश दीप ने नहीं मानी हार
आकाश दीप (Akash Deep) घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं. उन्होंने भारत में काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. दीप घरेलू कंडीशन को भली भांती जानते हैं. उन्हें इंडियन पिचों का बखूबी इल्म है. इसलिए उन्होंने जैक क्रॉली का विकेट मिलने से हार नहीं मानी और पूरी शिद्दत के साथ तेज रफ्तार से अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे. जिसका फायदा उन्हें आगामी ओवर में मिला.
आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर में बैक टू बैक बेन डकेट (11) और ऑली पोप (0) के रूप में 2 बड़े विकेट लिए. जिसके बाद पारी के 12वें ओवर में जैक क्रॉली को 42 रन पर क्लीन बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा. लंच ब्रेक तक 7 ओवरों में 24 रन देकर उन्होंने 3 बड़े विकेट अपने खाते में जोड़ लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक खिलाड़ी को मेंटॉर गंभीर ने अचानक जोड़ा फ्रेंचाइजी के साथ