2 साल के इंतजार के बाद रातों रात चमकी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की किस्मत, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
By Rubin Ahmad
Published - 21 Aug 2024, 09:42 AM

टीम इंडिया (Team India) को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 में हिस्सा लेना है. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं हेड कोच गौतम गंभीर कई खिलाड़ियों को वापसी करने का मौका दें सकता है. इस बीच उनके कार्यकाल में 2 साल बाद एक धाकड़ बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है जो टेस्ट में डबल हंड्रेड लगाने का करिश्मा भी कर चुका है.
खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
- लेकिन, इससे पहले 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.
- भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की कमान मिली है. लेकिन, अगर उनका सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो जाता है तो उन्हें मजबूरन दलीप ट्रॉफी छोड़ नेशनल टीम के साथ जुड़ना होगा.
- ऐसे में राज्य क्रिकेट एसोसिएशन मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को गिल की गैर मौजूदगी में इंडिया ए की कप्तानी सौंप सकती हैं.
मयंक अग्रवाल को है कप्तानी करने का अनुभव
- इंंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल दली ट्रॉफी को बीच में छोड़कर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनते हैं तो कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को मिलना तय है.
- उनकी टीम में कप्तानी करने के लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ी वहीं हैं. अग्रवाल कप्तानी करने का माद्दा रखते हैं.
- वह फिलहाल महाराज ट्रॉफी टी20 लीग में बेंगलुरू ब्लास्टर्स के लिए कैंप्टेंसी कर रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं.
Team India में वापसी पर होगी नजर
- मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. लेकिन, उनका सिलेक्शन दलीप ट्रॉफी में हुआ हैं.वह घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहेंगे.
- उनके पास टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा. बता दें कि अग्रवाल ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2022 में श्रीलंका श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैट खेला था.
- बता दें कि मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं.
Tagged:
shubman gill indian cricket team team india Duleep trophy 2024-25 Mayank Agrawal