IPL 2025 से पहले ही बिखर गई राजस्थान, संजू सैमसन 18वें सीजन से बाहर तो फ्रेंचाइजी ने इस युवा को बनाया नया कप्तान
Published - 20 Mar 2025, 06:25 AM | Updated - 20 Mar 2025, 06:26 AM

Table of Contents
Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का महासंग्राम 22 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसके बाज आईपीएल की सभी 10 टीमों के बीच 22 गज की पट्टी पर बल्ले और गेंद युद्ध देखने को मिलेगा. उससे पहले राजस्थान रॉयल्स पर मुसीबतों को बड़ा पहाड़ टूट गया है. फैंस को निराश और हताश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. क्योंकि, कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) 18वें सीजन में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ! जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी को आनन-फानन में इस युवा खिलाड़ी को कैप्टेंसी सौंपनी पड़ा.
संजू सैमसन हुए IPL 2025 से बाहर!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/20/os3BdUBUcF4s2ILsKheJ.jpg)
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेंगी. लउससे पहले राजस्थान की टीम मुश्किल में घिर गई है. टीम के सेनापति संजू सैमसन (Sanju Samson) उंगली में फ्रैक्चर था. जिससे वह पूरी तरह से उबर नहीं पाए. ऐसे में फ्रेंचाइंजी को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजू सैमसन शुरुआत के 3 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं कर पाएंगे. अगर, मैडिकल रिपोर्ट में फिट पाए जाते हैं तो उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल सकता है
IPL 2025: Not Sanju Samson, 23-year-old star to lead Rajasthan Royals in first three matches of the tournament#SanjuSamson #IPL2025 #RR https://t.co/IbETZGfDCI
— Sports Tak (@sports_tak) March 20, 2025
राजस्थान ने इस युवा खिलाड़ी को चुना नया कप्तान
संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल के 3 मैचों राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जाहिर सी बात है कि उनकी कमी को पूरा कर पाना मुश्किल है. हर हाल में राजस्थान को उनकी कमी खलेगी है. लेकिन, उनकी गैरहाजिरी में संजू की जगह कौन कप्तानी करेगा? तो इसकी जानकारी खुद संजू ने देते हुए ऐलान कर दिया है कि 23 साल के रियान पराग (Riyan Parag) उनकी जगह टीम की कमान संभालेंगे.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
— Fyre (@Fyre_offl) March 20, 2025
🏏 Rajasthan Royals will be led by Riyan Parag for the first three matches as Sanju Samson is ruled out due to injury 😔💔
At 23, Parag’s appointment makes him the youngest captain in IPL history.
Can Parag step up and lead RR to a strong start? 💪🔥#RR… pic.twitter.com/LwVwiRKp0S
रियान पराग रणजी में असम के लिए कर चुके हैं कप्तानी
रियान पराग (Riyan Parag) को इंटरनेशन क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं हैं. लेकिन, उनमें टीम को लीड़ करने की क्षमता है. क्योंकि, रणजी ट्रॉफी 2024-24 के सातवें दौर में असम को लिए कप्तानी करते हुए नजर आए थे. ऐसे में रियान पराग आईपीएल में कप्तानी मिलने पर फ्रेंचाइजी को इम्प्रेस करना चाहेंगे. ताकि उनके बारे में भविष्य में सोच-विचार किया जा सकते.