'ये जड्डू से भी बड़ा धोखेबाज निकला...', शतक से चूके शुभमन गिल को कुलदीप ने कराया RUN-OUT, तो भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
In the 3rd test match of ind vs eng Kuldeep Yadav ran out shubman-gill and the fans trolled him fiercely

Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म ढूंढ रहे भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने राजकोट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी में टेस्ट क्लास दिखाई. उनका विकेट लेने के लिए फिरंगियों ने अपनी पूरी जान लगा दी. लेकिन, गिल ने संयम दिखाते हुए अपना विकेट नहीं खोया. वहीं तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे गिल अपने ही साथी के जाल में फंस गए और रन आउट गए. शतक से सिर्फ 9 रन दूर गिल के फैंस का दिल टूट गया और सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की खटिया खड़ी कर दी और उन्हें जमकर ट्रोल किया.

Shubman Gill को कुलदीप ने कराया RUN-OUT

publive-image Shubman Gill

राजकोट में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. भारतीय टीम चौथे पहले सेशन के दौरान 2 विकेट के नुकसान पर 350 रनों से अधिक की बढ़त बना ली है. शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन, कुलदीप यादव और उनके बीच एक रन चुराने के चक्कर में तालमेल गड़बड़ा गया जिसका खामियाया गिल को रनआउट (RUN-OUT) के रूप में भुगतना पड़ा.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि भारत की दूसरी पारी के दौरान 64वें ओवर के दौरान हार्टली के ओवर में कुलदीप यादव ने स्टेप आउट किया और गेंद को मिड ऑन खेल दिया. इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) दौड़ पड़े थे लेकिन कुलदीप ने मना किया, गिल ने डाइव लगाई नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचना चाहिए था. लेकिन, काफ़ी दूर रह गए. जिसकी वजह से थर्ड अंपयार ने रन आउट करार दिया, गिल के साथ साथ कुलदीप भी काफी निराश नजर आए. वह जानते थे कि उनसे गलती तो हुई ही और भारत ने एक बड़ा विकेट भी गंवा दिया. गिल के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कुलदीप पर जमकर गुस्सा निकाला.

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराजगी

https://twitter.com/Sanaya_183/status/1759081533653299521

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी ना होने पर फूटा इस खिलाड़ी का गुस्सा, अब तिरंगे से गद्दारी कर विदेशी टीम में हुआ शामिल

team india indian cricket team kuldeep yadav Ind vs Eng shubman gill