रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। इन दोंनों ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में भी इन रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा है। इसी वजह से आगामी विश्व कप के लिए कप्तान (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान (Virat Kohli) को मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा है।
लेकिन इस बीच एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज सामने आ गया है, जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत को खिताब दिलाने का दम रखता है। लिहाजा, वर्ल्ड कप 2024 में यह टीम इंडिया के लिए X-फैक्टर साबित हो सकता है।
Virat Kohli नहीं वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी साबित होगा टीम का X-फैक्टर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए खूब रन बटोरें थे। इस बल्लेबाजी की वजह से ही विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहें। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी विराट कोहली का बल्ला आग उगल सकता है।
लेकिन अब एक ऐसा बल्लेबाज सामने आया है जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। पिछली कुछ समय इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2023 में बैक टू बैक पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह की, जिन्होंने पिछले साल ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
बल्ले से उगल रहे हैं आग
इसमें कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन रिंकू सिंह ने बहुत ही कम समय में तूफ़ानी बल्लेबाज कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उनका बल्ला धमाल मचा रहा है।
निचले क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में भी रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसलिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर माना जा रहा है। रिंकू सिंह ने 13 मुकाबलों की 9 पारियों में 69.5 की औसत से 278 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक बनाया है।
MS Dhoni से होती है तुलना
गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इस फिनिशिंग पावर को देखने के बाद उनकी तुलना पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी से की जा रही है। दरअसल, एमएस धोनी ने भी निचले क्रम पर भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली है। इसी वजह से उन्होंने अपना नाम दुनिया के बेहतरीन फिनिशर की सूची में दर्ज करवाया है।
हालांकि, उनके संन्यास के बाद से ही भारतीय टीम को उनके जैसे बल्लेबाज की तलाश थी, जो अब रिंकू सिंह के रूप में पूरी होती दिख रही है। बता दें कि हाल ही में रिंकू सिंह ने खुलासा किया था कि वह एमएस धोनी से बातचीत करते रहते हैं और उनसे बल्लेबाजी की टिप्स भी लेते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू