New Update
टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) ने फैंस के दिलों में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. क्योंकि, इस फॉर्मेट के आ जाने के बाद क्रिकेट प्रेमी टेस्ट और वनडे देखना कम पसंद करते हैं. इसकी मुख्य वजह यह है कि टी20 में कम समय में भरपूर रोमांच देखने को मिलता है दोनों पारियों में चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है.
लेकिन, हम आपको एक ऐसे में टी20 मैच के बारे में बता रहे हैं. जहां एक टीम ने महज 12 रन ऑल आउट होकर अपनी नाक तो कटाई दूसरी ओर टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) की साख को बट्टा लगा दिया और इस फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर पर ढेर हो गई.
T20 Cricket में सबसे कम स्कोर पर ढेर हुई ये टीम
- मंगोलिया क्रिकेट टीम इन दिनों जापान के दौरे पर है. जहां जापान और मंगोलिया (Japan vs Mongolia) के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 मई को खेला गया. जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 के नुकसान पर 217 रन बनाए. लेकिन, करीब 7 महीने पहले बनी मंगोलिया की टीम ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में अपने फैंस के शर्मसार कर दिया. जी, किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 217 रनों को चेज रही मंगोलिया के 10 बल्लेबाज महज 12 रन के स्कोर पर आउट हो जाएंगे.
7 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
- इस मैच में पारी की शुरूआत करने आए मंगोलिया के सलामी बल्लेबाज मोहन विवेकानन्दन पहली गेंद पर आउट हो गए. उन्हें बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौटना पड़ा. वही जब टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी तो कप्तान लवसनज़ुंडुई एर्डेनेबुलगन (Luvsanzundui Erdenebulgan) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और गोल्डन डन का शिकार हो गए. इसके अलावा निचले क्रम के 5 बल्लेबाज भी शून्य पर आउट हो गए. बता दें कि 7वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तूर सुमाया ने सर्वाधिक 4 रनों की पारी खेली.
Japan vs Mongolia: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
- जापान और मंगोलिया (Japan vs Mongolia) के बीच तीसरा मैच सानों में खेला गया. जापान के कप्तान केंडेल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जापान 20 ओवरों में 7 विकेट खोलकर 217 रन बनाए. सबाउरीश रविचंद्रन ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा काटो-स्टैफर्ड ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 5 विकेट लिए.
- वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम 8.2 ओवर में 12 रनों पर सिमेट गई. इसी के साथ टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे कम स्कोर आउट होने वाली टीम भी बन गई. बता दें कि जापान 205 रनों से इस मैच में बड़े टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) अंतर से जीत दर्ज की.