गंभीर के कोच बनते ही सरफराज खान के शुरू हुए बुरे दिन, बांग्लादेश के खिलाफ अपने चहेते को देंगे मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
गंभीर के कोच बनते ही Sarfaraz Khan के हुए बुरे दिन शुरू, बांग्लादेश के खिलाफ अपने चहेते को देंगे मौका

Sarfaraz Khan: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में गंभीर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी करा सकते हैं. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बांग्लादेश के खिलाफ बाहर किया जा सकता है. इन 2 खिलाड़ियों की कोच वापसी करने का मौका दें सकते हैं,

गंभीर Sarfaraz Khan की कर सकते हैं छुट्टी

  • बांग्लादेश टेस्ट की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. जिसके बाद अगले महीने सितंबर में भारत आना है.
  • जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. WTC 2025 से पहले गौतम गंभीर की पूरी कोशिश होगी.
  • इस सीरीज के दोनों मैच जीतकर पाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की जाए. ऐसे में गंभीर बिना कोई रिस्क ना लेते हुए सीनियर खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को चांस दें सकते हैं.
  • यह दोनों खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तुलना में काफी अनुभवी है.

सरफराज खान का छलका का था दर्द

  • सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 200 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले थे.
  • उन्हें लगभग 6 महीनें होने को जा रहे हैं वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया. जिसके बाद उनका पिछले सप्ताह एक बयान सामने आया था.
  • जिसमें उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्‍हें बांग्‍लादेश के खिलाफ सिलेक्‍शन की उम्‍मीद नहीं है. लेकिन, वह हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है.

अय्यर और केएल राहुल को मिल सकता है मौका

  • इंग्लैंड में अगले जून वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 खेली जानी है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर की इस ICC ट्रॉफी पर नजर होगी.
  • लेकिन, उससे पहले ऐसे बल्लेबाजों की फौज को तैयार करना होगा जो इस बड़े इवेंट में मोर्चा संभाल सके.
  • बता दें कि मध्य क्रम में केएल राहुल और श्रेयस कमाल की बल्लेबाजी करते हैं. टीम को मुश्किल परिस्थिति में बाहर निकालने का माद्दा रखते हैं.
  • जिसकी वहज से चयन करता सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बाहर कर इन 2 खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 448 विकेट ले चुके सुपरस्टार गेंदबाज पर गौतम गंभीर ने चलाई मनमानी, वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने पर किया मजबूर

Gautam Gambhir IND vs BAN Sarfaraz Khan