बीच एशिया कप टीम इंडिया को लगा 440 वाल्ट का झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर

Published - 25 Sep 2025, 09:21 PM | Updated - 25 Sep 2025, 09:22 PM

In Middle Of Asia Cup 2025 Team India Got Shock Of 440 Volts Star Fast Bowler Got Injured And Out Of Tournament

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, टीम इंडिया को अभी सुपर-4 के मुकाबलों में श्रीलंका के साथ मैच खेलना है। इस मैच में हार या जीत से टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच ही अब भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के स्टार गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाज को इस तरह इंजरी हुई, कि उन्हें व्हीलचेयर पर वापस पवेलि लौटना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 फाइनल से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी हुआ बाहर

Asia Cup 2025 के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच में बड़ा झटका लगा है। जैसा कि हमने आपको बताया कि टीम इंडिया 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेलने वाली है। लेकिन इससे पहले ब्लू जर्सी के एक खिलाड़ी को प्रैक्टिस मैच से बाहर होना पड़ा है। यहां पर हम मेंस क्रिकेट टीम की नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी की बात कर रहे हैं। अरुंधति रेड्डी को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लग गई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में लगी चोट

अरुंधति रेड्डी के चोटिल होने से महिला क्रिकेट टीम की मुश्किल बढ़ गई है। हम जानते हैं कि महिला टीम विश्व कप की तैयारी कर रही है। ऐसे में अरुंधति रेड्डी का चोटिल होना, टीम के लिए मुश्किल का सबब हो सकता है। अरुंधति रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में चोट लगी है। बाएं पैर में चोट लगने से वो कराह उठीं।

दरअसल, पारी के 13वें ओवर में वो इंग्लैंड की बल्लेबाज हीथर नाइट को आउट करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इस दौरान ही रिवर्स कैच लेने के चक्कर में गेंद उनके पैर में लग गई। जिसके बाद वो जमीन पर गिर गई और दर्द से कराहने लगीं। उनके चोटिल होने के बाद उनके ओवर की बाकी की दो गेंदे कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने फेंकी थी।

व्हीलचेयर पर बैठकर खिलाड़ी गईं मैदान से बाहर

टीम इंडिया की स्टार गेंदबाज अरुंधति रेड्डी बुरी से दर्द में दिखी। उनके चोट लगते ही टीम इंडिया के डॉक्टर मैदान पर आए। उन्होंने चलने की कोशिश की, लेकिन वो चलने में असमर्थ रहीं। जिसके बाद उनके लिए व्हीलचेयर मगाई गई। इसे देखकर माना जा रहा है कि वो काफी बुरी तरह से चोटिल हो गईं है। हालांकि, आईसीसी की ओर से इस बारे में कहा गया है कि अरुंधति रेड्डी की फिटनेस पर क्लारिटी का इंतजार है।

यास्तिका भाटी चोटिल होकर हैं टीम से बाहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को स्टार खिलाड़ी यास्तिका भाटी पहले ही इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं। विशाखापट्टनम में ट्रेनिंग शिविर में यास्तिका भाटी चोटिल हो गईं थी। उनकी चोट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो जनवरी-फरवरी 2026 में होने वाले महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण तक समय पर ठीक हो सकती हैं। उनके स्थान पर टीम में उमा छेत्री को जगह दी गई है।

30 सितंबर से होगी टीम इंडिया की शुरुआत

महिला वनडे विश्वकप की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। पहला मैच मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच में गुवाहटी में खेला जाएगा। अगर अरुंधति रेड्डी इंजरी की वजह से बाहर होती हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है। बता दें, टीम इंडिया में 5 महीने के बाद रेणुका ठाकुर की वापसी हुई है, जोकि तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेगी। वहीं, एशिया कप (Asia Cup 2025) का फाइनल 28 सितंबर को होगा।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में खेल रहे ये है वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने आजतक नहीं पी दारू, शराब-सिगरेट से भागते कोसों दूर

Tagged:

team india indian women cricket team Indian women team Asia Cup 2025 Arundhati Reddy Womens World Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

आईसीसी वनडे महिला विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी, पहला मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होगा।