New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2022 से भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. अपने 2.5 साल की कप्तानी में रोहित ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया तो कई खिलाड़ी नजरअंदाज़ भी हुए. माना जाता है कि हिटमैन ने अपने 2 करीबी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए 2 खिलाड़ियों के साथ भेद भाव किया और इन्हें टी-20 टीम से बाहर भी कर दिया. कौन हैं वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
इन 2 खिलाड़ियों को रोहित ने दिया खूब मौका
- भारतीय टी-20 टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल को खूब मौके दिए. उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के अलावा अन्य छोटी बड़ी सीरीज़ में मौका दिया गया.
- वहीं टी-20 टीम से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी भी सौंप दी. हालांकि रोहित ने सूर्या और यशस्वी को मौका देने के चक्कर में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को टीम से दूर कर दिया.
- जबकि ईशान और हार्दिक कई सालों से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. ईशान को साल 2024 के अंत में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा.
सूर्या को बनाया कप्तान
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 टीम से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक पंड्या ही टी-20 के अगले कप्तान होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्या को नया कप्तान बनाया, जबकि सूर्या कप्तान बनने की रेस में दूर-दूर तक नहीं थे. हार्दिक के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव होते हुए भी बोर्ड ने ये कहकर टाल दिया कि वो चोटिल काफी ज्यादा होते हैं.
ऐसा रहा है कप्तानी का आंकड़ा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में हार्दिक ने भारतीय टीम की कमान वनडे और टी-20 में संभाली थी. उन्होंने 18 मैच में कप्तानी करते हुए भारत को 12 मैच जीताए हैं, जबकि 6 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
- वहीं सूर्या ने अब तक भारत के लिए 10 मैच में कप्तानी की है. जिसमें भारत ने 8 मैच में बाज़ी मारी है, जबकि 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.