IPL 2025 में इस टीम को लगी RCB वाली पनौती, प्लेऑफ में एंट्री करने से पहले ही हुई फुस्स, अब तो जीत के लिए भी गई तरस
Published - 06 May 2025, 03:13 PM | Updated - 06 May 2025, 03:40 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद आरसीबी ने प्ले-ऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसके बाद आरसीबी फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि इस साल आरसीबी की पनौती दूर होगी और टीम ट्रॉफी जीतेगी। तो दूसरी ओर आरसीबी की जगह दूसरी टीम ने ले ली, ये टीम टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही जीत पर जीत दर्ज कर रही थी। लेकिन प्ले-ऑफ में एंट्री से पहले टीम का बुरा हाल हो गया है। अब टीम जीत के लिए बेताब है।
IPL 2025 प्ले-ऑफ से पहले इस टीम को लगी RCB वाली पनौती

जैसा कि हम जानते हैं कि आरसीबी के फैंस पिछले 17 साल के ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस इस बार भी दावा कर रहे हैं कि टीम जिस हिसाब से परफॉर्म कर रही है, उसके बाद ट्रॉफी जीत सकती है। लेकिन इस सीजन आरसीबी की प्ले-ऑफ से पहले हार वाली पनौती दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया था। जिससे दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार थी। लेकिन अब टीम जीत के लिए तरस रही है।
पिछले 3 मैचों में नहीं मिली जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टूर्नामेंट का आगाज बेहद शानदार ढंग से किया था। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली के प्ले-ऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन बीते 5 मैचों में टीम की परफॉर्मेंस में काफी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेल लिए हैं। जिसमें टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। साथ ही 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा हैं।
वहीं, बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले को बारिश ने धुल दिया। जिसके बाद टीम 13 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है। जिस रफ्तार के साथ डीसी ने शुरूआत की थी, अक्सर बैंगलुरू लगभग सीजन में इसी तरह की शुरूआत करती थी लेकिन अंत में कोलैप्स कर जाती थी। हालांकि इस सीजन टीम अच्छा कर रही है लेकिन फ्रेंचाइजी का पिछला इतिहास कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।
टीम की परफॉर्मेंस में आई कमी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की परफॉर्मेंस में पिछले मैचों में गिरावट आई है। सीजन की शुरुआत में टीम ने काफी कठिन मुकाबलों में जीत हासिल की है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में कप्तान अक्षर पटेल की टीम में संतुलन की कमी दिखाई दी है। बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बारे में बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बनाए थे।
टीम के 4 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए थे। सिर्फ 29 रनों की स्कोर पर ही टीम ने अपने 5 विकेट खो दिए थे। जिसके चलते टीम ने सिर्फ 133 रन ही बनाए थे। जिस तरह का ये मुकाबला था अगर बारिश ने मैच में खलल नहीं दिया होता, तो सनराइजर्स हैदराबाद ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेती। यहां से डीसी के लिए सभी संभावनाएं प्लेऑफ में पहुंचने की लगभग खत्म हो जाती।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अपनी फजीहत करवाकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने वापसी का खो दिया मौका, अब सिर्फ संन्यास है आखिरी रास्ता