इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. फैंस को हर बार की तरह इस बार भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा.
लेकिन, इस ओपनिंग मैच से पहले क्रिकेट गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है वह टॉप-3 टीमें कौन होगी जो क्वालीफाई करने में सफल रहेगी. बता दें कि MI-CSK टीमें ऐसी जिन्होंने अधिकांश बार सेमीफाइनल और फाइल का सफल तय किया है. चलिए हम आपको 3 ऐसी टीमों के बारे बता रहे हैं IPL 2024 में क्वालीफाई कर फैंस ही मुंबई-चेन्नई को भी सरप्राइज दें सकती है!
IPL 2024 में RCB प्ले ऑफ में बना सकती है जगह
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में एक हैं. पिछले 16 सालों में इस टीम ने आईपीएल का कोई भी खिताब नहीं जीता हैं. उसके बावजूद आरसीबी फैन फॉलोइंग घटने की वजाए ग्राफ बढ़ा है. IPL 2024 में RCB की काफी मजबूत नजर आ रही है. जिसके बूते यह टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
अच्छी बात यह क विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने वनडे विश्व कप 2023 में धामाकेदार पारियां खेली. अपनी इस फॉर्म का फायदा 17वें सीजन में उठा सकते हैं. बता दें कि IPL के फाइनल में 3 बार 2009, 2011, 2016 में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, इस बार यह टीम इस गलती को बिल्कुल दोहराना नहीं चाहेंगी.
DC और RR प्लेऑफ की है मजबूत दावेदार
दिल्ली कैपिटल्स का पिछला सीजन कोई खास नहीं रहा था, लेकिन, इस टीम को कतई भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की IPL 2024 में वापसी होने जा रही है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रूख बदलने का माद्दा ऱखते हैं. जबकि डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म में पिछले साल उनके बल्ले से दनादन रन देखने को मिले थे.
बता दें साल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. लेकिन मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस बार DC प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वहीं आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स भी मजबूत दावेदारों में से एक है. RR के पास 2022 में दूसरी बार खिताब जीतने का पूरा मौका था. GT ने उनका यह सपना तोड़ दिया. लेकिन, संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम में जोस बटलर, जायसवाल और चहल जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल है जो IPL 2024 में राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं.