VIDEO: शतक ठोक दौड़कर रोहित को लगाया गले, फिर चूमा बल्ला, तो पिता समेत पूरी टीम ने दी शाबाशी, शुभमन गिल ने मनाया खास जश्न 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
in ind vs eng 5th test shubman gill century celebration video goes viral

Shubman Gill:  भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जी रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है. पहले दिन अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी से मेहमान टीम पर दबाव बनाने वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन भी पहला सेशन अपने नाम किया. पहले सेशल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा, लेकिन शुभमन गिल का शतक सेलिब्रेशन कई मायनों में खास था. उन्होंने बेहतरीन अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shubman Gill ने शतक ठोक खास अंदाज में मनाया जश्न

publive-image

लगातार चार टेस्ट मैच से अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए धर्मशाला टेस्ट मैच भी किसी यादगार से कम नहीं रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर अपना पहला शतक जमाया. उन्होंने दूसरे दिन के पहले सेशन में लंच का खेल खत्म होने तक 58.2 ओवर में शोएब बशीर की गेंद पर चौका जड़कर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया.

इसके बाद गिल ने हेलमेट उतारकर मैच देखने आए अपने पिता के सामने सिर झुकाया. ऐसे में पिता ने भी इस दौरान ताली बजाकरल उनका हौसला बढ़ाया. इतना ही नहीं अपनी इस सेंचुरी के बाद इस युवा खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाया और अपना बल्ला चूमते हुए उन्होंने दर्शकों का भी अभिवादन स्वीकार किया. इस खूबसूरत सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

https://twitter.com/teamindialooser/status/1765984336892051770?s=20&fbclid=IwAR19Bl8PYigrTFUf6HhB9-urvpkoD20GtjfnxeQ4Vyi2HMOiiee_uJ1W96g

103 रन बनाकर नाबाद

publive-image

लंच का खेल पूरा होने तक गिल क्रीज पर जमे हुए हैं. वे अब तक 142 गेंद में 101 रनों की पारी खेल चुके हैं. इस दौरान गिल 10 चौके के साथ 5 छक्का लगाकर नाबाद है. गिल के लिए ये शतक कई मायनों में खास है. उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम पर शिकंजा कस चुकी है. गिल और रोहित दूसरे विकेट के लिए 160 रनों की पार्टनरशिप भी कर चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा भी 160 गेंद में 102 रन बनाकर क्रीज पर अपना पैर जमाए हुए हैं.

आलोचकों को दिया करारा जवाब

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में बुरी तरीक से फ्लॉप होने के बाद गिल के खिलाफ चारों ओर से आलोचनाएं आ रही थी, लेकिन उन्होंने भी संयम बनाए रखा और दूसरे टेस्ट मैच में 104 रनों की पारी खेलकर शानदार वापसी की. इस पारी से पहले वे लगातार 13 टेस्ट पारियो में फ्लॉप रहे थे, लेकिन गिल का शानदार वापसी करना उनके आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा होगा.

ये भी पढ़ें: UP को रौंदकर मुंबई ने लगाई छलांग, तो RCB की राह में अड़ गई टांग, अब इन 2 टीमों का फाइनल खेलना तय!

ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो

team india Rohit Sharma Ind vs Eng shubman gill