Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को इंडिया ने 106 रनों से जीत लिया है. अब 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. बैजबॉल क्रिकेट खेलने वाली टीम इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने घातक बॉलिग के चलते दूसरी पारी में 292 रनों पर ही समेट दिया. भारत की जीत के हीरों जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे. जिन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ दे मैच भी चुना गया. बुमराह ने पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी सफल गेंदबाजी पर बड़ा खुलासा कर दिया.
Jasprit Bumrah बने मैन ऑफ द मैच
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया से खतरनाक गेंदबाजों में से एक है. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने किसी बल्लेबाज के रन बनाना आसान नहीं होता है. उन्होंने कई मौके पर बताया हैं उनकी बॉलिंग का लोहा क्यू माना जाता हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जस्सी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को कड़ इम्तिहान लिया. लेकिन उस परीक्षा में 9 विकेट लेकर केवल बुमराह की पास हुए .जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल नौ विकेट लिए. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बुमराह ने पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''जैसा कि मैंने पहले कहा मैं नंबरों को नहीं देखता. यदि आप नंबरों के बारे में सोचते हैं तो बहुत दबाव होता है. मैं बहुत खुश हूं कि हम जीते और इसमें मेरा योगदान रहा. एक युवा खिलाड़ी के रूप में वह <पोप यॉर्कर> पहली गेंद थी जिसे मैंने टेनिस-बॉल क्रिकेट में सीखा था. मुझे लगता था कि विकेट लेने का यही एकमात्र तरीका है. मैं अगुवा नहीं, लेकिन हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं इसलिए जो टीम में नए गेंदबाज आ रहे हैं मैं सोचता हूं कि उनका मार्गदर्शन करना मेरी जिम्मेदारी है.
खेल के दिग्गजों को देखा था. वकार, वसीम और यहां तक कि जहीर खान भी. हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनकी हर संभव मदद कर सकूं. मुझे हमेशा तेज गेंदबाजी देखने में मजा आता है, चाहे वह हमारी टीम हो या दूसरी टीम हो. अगर कोई अच्छा कर रहा है, तो उसके लिए अच्छा है. स्थिति को देखो, विकेट को देखो. मैं समस्या का समाधान ढूंढता हूं, हर विकेट अलग है और मुझे अपनी गेंदबाजी में जो कुछ भी है उसका इस्तेमाल करना होगा.''
भारत ने सीरीज पर 1-1 से की बराबरी
इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में भारत के हाथो दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत ने पहली पारी 339/10 और दूसरी पारी में 255/10 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी 253/10 और दूसरी पारी में 292/10 रन ही बना सकी.
जिसके चलते भारत ने इस मैच को जीत लिया. जबकि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट भारत को 26 रन से हरा दिया था. 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. बता दें कि इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा.